चंदेरी के प्राणपुर घाटी पर पलटी पिकअप, 24 घायल 1 की मौत

 


चंदेरी (जनकल्याण मेल) शनिवार को दोपहर लगभग 12 बजे चंदेरी के प्राणपुर घाटी पर मजदूरों से भरी पिकप पलट गई। जानकारी के मुताबिक यह पिकअप कुरवाई से चंदेरी आ रही थी। जिसमें बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सवार थीं। जानकारी के अनुसार जब यह पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी तब इस पिकअप में लगभग 35 लोग सबार थे। पिकअप के पलटने पर घटना स्थल से निकलने वाले राहगीरों और प्रशासन की मदत से घायलों को चंदेरी के सिविल अस्पताल में लाया गया और घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया जिनमें से गंभीर घायलों को रैफर किया गया। 



 ये हुए हादसे का शिकार 



शनिवार को कुरवाई से लौट रही पिकअप में करीब 35 लोग सवार थे। इस दुर्घटना में दुर्गे पत्नी गणेश आदिवासी की मृत्यु हो गई और मनोहर पुत्र रामू आदिवासी 64 वर्ष, सुकना पुत्र हरदेव आदिवासी 52 वर्ष, पुतनी पत्नी सुखलाल आदिवासी 65 वर्ष, प्रीति पुत्री सुखना आदिवासी 12 वर्ष, गुड्डी बाई पत्नी प्रभु आदिवासी 55 वर्ष, सिब्बू पुत्र राजू आदिवासी 10 वर्ष, सविता पुत्री रुस्तम आदिवासी 17 वर्ष, नत्थन वाई पत्नी सुखना आदिवासी 50 वर्ष, रागनी पुत्री रामदास आदिवासी 7 वर्ष, किशना पुत्र रज्जू आदिवासी 32 वर्ष, दुर्जया पत्नी मनोहर आदिवासी 45 वर्ष, गंगाबाई पत्नी धर्म आदिवासी 34 वर्ष, मिट्ठू पुत्र मुरली आदिवासी 12 वर्ष, प्रदकु पत्नी मुरली आदिवासी 40 वर्ष, शिवम पुत्र दीपक आदिवासी 17 वर्ष, धर्म पुत्र गोपाल आदिवासी 25 वर्ष, संजय पुत्र मानंज आदिवासी 15 वर्ष, संतोष पुत्र नन्नू आदिवासी 30 वर्ष, नितेश पुत्र धर्मा आदिवासी 2 वर्ष, रितिक पुत्र धर्म आदिवासी 2 वर्ष, रुकमणी पत्नि गोपाल आदिवासी 42 वर्ष, मनीषा पुत्री धरम आदिवासी 4 वर्ष, आरती पुत्री मुन्ना आदिवासी 15 वर्ष, नंदलू पुत्र पिव्वू आदिवासी 15 वर्ष कुल मिलाकर 24 लोग घायल हैं जो कि सभी सेंरवास थाना तालवेट जिला ललितपुर निवासी हैं।