*12 से 14 वर्ष के बच्चों का नगर में 5 स्थाई केंद्रों पर होगा टीकाकरण

 


15 से 18 वर्ष के बच्चों का उत्कृष्ट विद्यालय केंद्र पर होगा टीकाकरण*

*19 लाख 47 हजार लोंगो का हुआ टीकाकरण*

गुना [जनकल्याण मेल] कोरोना संक्रमण एवं ओमिक्रोन वेरिएंट की तीसरी लहर से बचने स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में शत प्रतिशत लक्ष्य के साथ टीकाकरण किया जा रहा है। भाजपा जिला टीकाकरण प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया कि बच्चों को टीकाकरण को लेकर किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो और गर्मी के दिनों में बच्चों को इधर उधर न भटकना पड़े इसका ध्यान रखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनकी सुविधानुसार *12 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए नगर में 5 शासकीय विधालयों में स्थाई टीकाकरण केंद्र बनाएं गए है* जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधायक क्रमांक-2 जयस्तंभ चौराहा पर रविवार सहित सातो दिन टीकाकरण होगा। बाकी दिनों में एकीकृत हाईस्कूल कुसमोदा, प्राथमिक शाला नानाखेड़ी, हायर सेकेंडरी कन्या स्कूल केंट एवं शा.मा.विधालय पुरानी छावनी को टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। जिसमें किसी भी स्कूल के इस आयुवर्ग के बच्चों को कोर्बेवेक्स टीके का पहला एवं 28 दिन बाद दूसरे डोज का टीकाकरण किया जाएगा।

*15 से 18 वर्ष के बच्चों का उत्कृष्ट विद्यालय केंद्र पर होगा टीकाकरण*
श्री जैन ने बताया कि 15 से 17 वर्ष के बच्चों का स्थाई टीकाकरण केंद्र उत्कृष्ट विधालय जयस्तंभ चौराहा को बनाया गया है जिसमे इस आयुवर्ग के बच्चों को कोवेक्सिन का पहला एवं दूसरे डोज का टीकाकरण किया जा रहा है। बच्चों को पहले डोज का टीका लगने की तारीख से 28 से 42 दिन के अंदर कोर्बेवेक्स एवं कोवेक्सिन की दूसरी डोज का टीका नगर में केबल इन्ही केंद्रों पर किया जा रहा है।

*18 + एवं फ्रंट लाइन व हेल्थ केयर वर्करों को रेडक्रॉस भवन में लग रहे है टीका*
श्री जैन ने बताया कि 18 वर्ष से ऊपर एवं फ्रंट लाइन व हेल्थ केयर वर्करों के लिए स्थाई टीकाकरण केंद्र जिला चिकित्सालय के रेडक्रॉस भवन में बने टीकाकरण केंद्र पर सातो दिन कोविशील्ड व कोवेक्सिन का पहला व दूसरे डोज का टीकाकरण किया जा रहा है।

*19 लाख 47 हजार लोंगो का हुआ टीकाकरण*

श्री जैन ने बताया कि जिले में 15+व 18+ का लगभग शत प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है। जिसमें आज दिनांक तक 19 लाख 47 हजार 207 से अधिक लोंगो का टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा चुका है। जिसमें 9 लाख 96 हजार 417 लोंगो को प्रथम डोज का टीकाकरण किया गया। तो वही 9 लाख 37हजार 976 लोंगो को दूसरे डोज का टीकाकरण हो चुका है। तो वही फ्रंट लाइन व हेल्थ केयर एवं 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोंगो को 12 हजार 814 बुस्टर डोज का टीकाकरण किया गया।