युवक को नग्न कर लाठी व जलती लकडी से मारपीट करने वालों के अवैध भवन जमींदोज

दण्डात्मक कार्यवाही को देख आम नागरिकों ने की जिला प्रशासन की प्रशंसा 



योगेंद्र लुम्बा 



गुना [जनकल्याण मेल] विगत दिनों विजयपुर थाना अंतर्गत अरविन्द कलावत नामक युवक पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुये हेतराम गुर्जर निवासी ग्राम लाडपुरा एवं गोलू उर्फ शहबाज खान निवासी रुठियाई द्वारा युवक अरविन्द कलावत को नग्न कर लाठी व जलती लकडी से मारपीट कर अमानवीय कृत्य कारित किया गया था । इस घटना पर से थाना विजयपुर में आरोपी हेतराम गुर्जर व शहबाज खान के विरुद्ध अप.क्र. 21/22 धारा 324, 323, 294, 506 330, 34 भादवि 3(1)r, 3(1)s, 3(1)d, 3(1)e, 3(2)5a SC/ST एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया था । युवक को नग्न कर उसके साथ लाठी व जलती लकडी से मारपीट कर बहुत ही घृणित, भयाक्रांत व अमानवीय घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की पुलिस द्वारा तत्काल तलाश की गई और मात्र आधा घंटे के भीतर ही प्रकरण के एक आरोपी हेतराम गुर्जर पुत्र अजमेर सिंह गुर्जर उम्र 50 साल निवासी ग्राम लाडपुरा थाना विजयपुर को गिरफ्तार कर लिया गया एवं अगले ही दिन प्रकरण के दूसरे आरोपी  गोलू उर्फ शहबाज खान पुत्र निसार खान उम्र 23 साल निवासी गल्लामंडी रुठियाई को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। 

एस पी राजीव मिश्रा ने बताया कि आरोपियों का पूर्व का आपराधिक रिकार्ड खंगाला गया जिसमें आरोपी हेतराम गुर्जर के विरुद्ध कुल 10 प्रकरण तथा आरोपी गोलू उर्फ शहबाज खान के विरुद्ध कुल पांच प्रकरण दर्ज होना पाये गये हैं । आरोपी हेतराम गुर्जर व गोलू उर्फ शहबाज खान के विरुद्ध पूर्व मे दर्ज अपराधों मे अधिकतर एससी/एसटी एक्ट के प्रकरण दर्ज होना पाये गये हैं, इससे यह पता चलता है कि आरोपियों द्वारा इस वर्ग के लोगों के साथ मारपीट कर अत्याचार किया गया है ।आरोपियों द्वारा पीडित अरविन्द कलावत को नग्न कर उसके साथ लाठी व जलती  लकडी से मारपीट करने की जो घटना कारित की गई थी वह घटना आरोपी गोलू खान के पोलट्री फार्म पर की गई थी। चूंकि आरोपियों का यह कृत्य बेहद ही घृणित व गंभीर प्रकृति का होने से पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लिया गया एवं आरोपियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही के साथ उनके आपराधिक रिकार्ड व चल अचल संपत्ति की जानकारी एकत्रित कराई गई, जिसमे उक्त प्रकरण का घटना स्थल आरोपी गोलू खान का ग्राम लाडपुरा रोड स्थित पोलट्री फार्म शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बनाया जाना पाया गया एवं उसके पास मे ही आरोपी हेतराम गुर्जर का घऱ भी अतिक्रमण कर बना हुआ पाया गया ।



गुना कलेक्टर  फ्रेंक नोवल ए द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों के अवैध अतिक्रमण को अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश दिये गये । निर्देशानुसार आज एसडीएम राघौगढ, प्रभारी अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी राघौगढ श्री वी.पी. तिवारी, थाना प्रभारी विजयपुर निरीक्षक राकेश कुमार गुप्ता, राधौगढ थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीत शर्मा, धरनावदा थाना प्रभारी उप निरीक्षक अरुण भदौरिया, महिला थाना प्रभारी उप निरीक्षक ज्योति राजपूत आदि सहित भारी पुलिस बल द्वारा गोलू उर्फ शहबाज खान का पोलट्री फार्म एवं हेतराम गुर्जर का मकान पर जेसीबी चलाकर उन्हे तहसनहस कर दिया गया है । गुना पुलिस द्वारा उक्त घृणित व अमानवीय कृत्य करने वाले अपराधियों पर सख्त कार्यवाही कर एक नजीर पेश की गई है।