अभियोजन अधिकारियो की संभागीय कार्याशाला का हुआ आयोजन

जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश भोपाल एवं प्रथम पुलिस आयुक्‍त ने किया क्रार्यक्रम का उद्धघाटन



जिला दण्‍डाधिकारी  भोपाल ने अभियोजन अधिकारियो को प्रमाण पत्र देकर किया सम्‍मानित  



भोपाल [जनकल्याण मेल] लोक अभियोजन म.प्र. भोपाल के तत्‍वाधान में संचालक लोक अभियोजन म.प्र.श्री अन्‍वेष मंगलम के मार्गदर्शन में संभाग के अभियोजन अधिकारियो की एक दिवसीय संभागीय विधिक कार्यशाला का आयोजन होटल पलाश रेसिडेंसी टी.टी नगर में भोपाल में किया गया। प्रभारी उपसंचालक /जिला अभियोजन अधिकारी  राजेन्द्र उपाध्याय के कुशल नेतृत्व में आयोजित किया गया । कार्यक्रम का उद्धघाटन  जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश महोदया श्रीमती गिरिवाला सिंह एवं पुलिस कमिश्‍नर मकरंद देवउस्‍कर द्वारा किया गया।



उक्‍त कार्यशाला में अपर जिला न्‍यायाधीश धर्मेन्‍द्र टाडा ने न्‍यायालयीन विचारण में आने वाली समस्‍याओं एवं साक्ष्‍य अधिनियम के संबंध में,  एडि.एस.पी. स्‍टेट सायबर वैभव श्रीवास्‍तव ने इलेक्‍ट्रॉनिक साक्ष्‍य तथा सायबर फ्रॉड के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। अन्‍य व्‍याख्‍यान डॉ.एन.के. थापक कुलपति एल.एन.सी.टी. विश्‍वविद्यालय एवं म.प्र. मेडिको लीगल के संचालक डॉ.अशोक शर्मा द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के समापन समारोह में भोपाल कलेक्‍टर अविनाश लवानिया ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित कर उन्‍हें सम्‍मानित किया। कार्यशाला में प्रभारी संयुक्‍त संचालक लोक अभियोजन म.प्र. अजय सिंह भँवर , अति. डीपीओ टी.पी. गौतम, श्रीमती वंदना परते, एडीपीओ श्रीमती हेमलता कुशवाहा, श्रीमती सुधाविजय सिंह भदौरिया, सुश्री दिव्‍या शुक्‍ला , आशीष त्‍यागी , आशीष दुबे, मनोज त्रिपाठी, नीरेन्‍द्र शर्मा , लोक अभियोजक भोपाल पी.एन. राजपूत, अपर लोक अभियोजक सुश्री प्रीति श्रीवास्‍तव , सतीश सिमैया, श्रीमती अंबिका सोनी एवं संभाग के अन्‍य जिले विदिशा , राजगढ, रायसेन एवं सीहोर के अभियोजन अधिकारीगण सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के अंत मे प्रभारी उपसंचालक भोपाल राजेन्द्र उपाध्याय ने सभी का आभार व्यक्त किया