नियमों को ताक पर रख अधिकारी ले रहे अपने मकान व वाहन का किराया
ललितपुर [जनकल्याण मेल] जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात अफसर अपनी गड़बड़ कार्यशैली में सुधार नहीं ला रहे हैं। यहां सभी योजनाओं में तमाम गड़बड़ियां फैली हैं, जो आलाधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद भी नहीं सुधारी जा रही हैं। कार्यालम में चल रही सांठगांठ से अधिकारी सरकारी धन से अपनी जेबें गरम कर रहे है। विभाग के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.डीसी दोहरे जोकि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जनपद नोडल अधिकारी हैं, उन्होंने निजी स्वार्थ के लिए नियमों को ताक पर रख अपने पुत्र पुत्र गौरव कुमार दोहरे के नाम पर रजिस्टर्ड यूपी 94 यू-3612 चार पहिया वाहन एनएचएम में लगाकर सरकारी धन का अतिरिक्त लाभ ले रहे हैं। इतना ही नहीं एनएचएम नोडल अधिकारी एसीएमओ डा.दोहरे ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए अपने निजी भवन में ही ऑफिस संचालित कर किराया ले रहे है।
मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में व्याप्त अनियमितताएं चरम पर है अनेक मामले ऐसे हैं जिनमे विभाग की भ्रष्ट कार्यशैली उजागर होती है हैरानी की बात तो यह है कि मोटी तन्ख्वाह के बावजूद नियमो को अनदेखा कर और अधिक रुपया कमाने की फिराक में रहते हैं सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत ऑफिस संचालन के लिए विभाग द्वारा खाली भवनों की विज्ञप्ति जारी की गई थी। नियमों को धता बताकर एनएचएम के नोडल ने स्वयं का निजी भवन जो कि नई सदर तहसील के पास स्थित है, कागजी बाजीगिरी दिखाकर अपने ही भवन में ऑफिस संचालन कर दिया। उसके बाहर कोई बोर्ड नही लगाया गया भवन के बगल बाली दीवार पर एक छोटा बैनर लगा कर खानापूर्ति कर ली गयी
इनका कहना
इस सम्बंध में जब एसीएमओ व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के नोडल डा.डीसी दोहरे से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कहीं भी किसी से भी शिकायत कर दीजिए कुछ फर्क नहीं पड़ता।
इनका कहना
इस सम्बंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.जीपी शुक्ला से बात की तो उन्होंने कहा कि विभाग की नियमावली का अध्यन करने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।