ओला पीड़ित गाँवों में पहुंचे पूर्व मंत्री जयवर्धन

फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने के साथ बिजली का बिल मांफ करे सरकार 



गुना [जनकल्याण मेल] राघौगढ़ विधायक और मप्र सरकार में पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह राघौगढ़ क्षेत्र के अलावा पूरे प्रदेश में ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों की समस्या सुन रहे हैं। जयवर्धन सिंह ने गुना विधानसभा क्षेत्र के बरखेड़ा सहित आसपास के कई गांवों का जायजा लिया और वहां किसानों की पांच प्रमुख मांगें रखते हुए सरकार से किसानों को राहत दिलाए जाने की बात कही।

बरखेड़ा में पहुंचे जयवर्धन सिंह को किसानों ने बताया कि उन्हें फसल बीमा योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। इस जयवर्धन सिंह ने बताया कि वह स्वयं प्रदेश सरकार से दो सालों की फसल बीमा राशि सहित ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। इतना ही नहीं जयवर्धन सिंह ने किसानों के हित में अन्य मांगों का भी जिक्र किया। जिनमें कमलनाथ सरकार द्वारा शुरु की गई कर्जमाफी योजना को दोबारा शुरु करना, ओला प्रभावित क्षेत्रों में बिजली बिल स्थगित करने सहित केसीसी पर वसूली रोकने जैसे मांग शामिल हैं। जयवर्धन सिंह ने किसानों की दयनीय स्थिति को देखते हुए एक बार फिर तंस कसा कि मोदी-शिवराज के शासन में किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई है, बल्कि उनकी लागत जरूरत दोगुनी हो चुकी है। जयवर्धन सिंह ने कहा है कि अगर एक माह के भीतर मांगें पूरी नहीं हुईं तो कांग्रेस को किसानों की समस्याओं को लेकर बड़े स्तर पर आंदोलन करने मजबूर होना पड़ेगा। 

इस दौरान उन्होंने गेडा बर्रा, जेता डोंग, कानोंन, सतनपुर, बरखेड़ा गिर्द, खिरिया, पिपरौदा गिर्द, सिरसी कला, परसौदा, देवरी मार, कोलुआ मार सहित आसपास के गांवों में पहुंच कर किसानों की उजड़ चुकी फसलों का रात मुआयना किया। रात साढ़े दस बजे तक वे किसानों के बीच क्षेत्र में निरीक्षण करते रहे।