एसपी के नशा मुक्त मंशा की हर तरफ हो रही है, तारीफ...
योगेंद्र लुम्बा
गुना [जनकल्याण मेल] पुलिस का स्वरूप अपराधियो को पकडने , कानून के राज का पालन कराने व कायम करने आदि को लेकर मुख्यतः माना जाता है। परंतु गुना जिलें की गुना पुलिस नशें का सेंवन करने वालो को दवा देकर नशा मुक्त करने का अभियान एसपी राजीव मिश्रा की मंशानुरूप भी चला रही है।
गुना पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा द्वारा नशे के विरूद्ध छेडे गये अपने इस अभियान को सफल बनाने के लिये पिछले 40-45 दिनों से गुना कोतवाली परिसर में नियमित तौर पर नशा मुक्ति दवा वितरण शिविर लगवाया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन 30-40 लोग डॉक्टर की सलाह से नियमित नशा मुक्ति की दवायें लेकर नशा छोडने की ओर अग्रसर हो रहे हैं। गुना थाने के टी आई मदन मोहन मालवीय के मुताबिक , यदि इसी प्रकार सभी का नशा छोडने के प्रति उत्साह रहा तो आने वाले एक दो माह में वह नशा मुक्त होकर अंधकार से प्रकाश की ओर आ जावेंगे और समाज में सम्मानजनक जीवन शुरू करेंगे ।
गुना पुलिस के इस नशा विरोधी अभियान के तहत गुना कोतवाली परिसर में लगाया जा रहा दवा वितरण शिविर प्रतिदिन की तरह ही आज भी लगाया गया, जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक श्री आकाश अमलकर, कोतवाली टीआई मदनमोहन मालवीय, केंट टीआई विनोद सिंह छावई की उपस्थिति में डॉक्टर द्वारा नशा छोडने की दवाओं का वितरण किया गया, इस अवसर पर अपने परिजनों के साथ आकर लगभग 30-40 लोगों द्वारा नशा मुक्ति की दवायें ली गई । इस दौरान बिना मास्क वालों को पुलिस अधिकारियों द्वारा मास्क भी लगाये गये ।
पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा का मानना है कि यदि इंसान नशा करने की आदत छोड़ दें तो अपराधों में कमी आएगी। एसपी की इस नशा मुक्त अभियान की पहल की जिले में चर्चा चल रही है। जगह - जगह पुलिस की तारीफ हो रही है।