साथ ही जिला चिकिल्सालय में नवीन ऑक्सीजन प्लांट का किया उदघाटन
योगेंद्र लुम्बा
गुना [जनकल्याण मेल] पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री सिसोदिया ने कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक ली जिसमें में मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह सिकरवार, विधायक गोपीलाल जाटव, शैलेन्द्र लुम्बा आदि उपस्थित रहे।
गुना सर्किट हाउस पर मंत्री श्री सिसोदिया ने खाद्य विभाग, राजस्व विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से चर्चा करते हुए निर्देश दिये कि ओला वृष्टि से हुई फसल क्षति का सर्वे शीघ्र अति शीघ्र किया जाये । राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि सर्वे कार्य के दौरान कोई भी कृषक न छूटे इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए, साथ ही पात्र कृषक को मुआवजा राशि का उचित निर्धारण किया जा कर समय पर मुआवजा दिया जावे। खाद्य विभाग के अधिकारी से चर्चा करते हुए अवगत कराया की हितिग्राहियों को विगत दो माह से राशन नही मिलने की शिकायतें बार-बार प्राप्त हो रही हैँ । इस संबंध में संबंधित अनुविभागीय अधिकारी गुना, राघौगढ़ एवं खाद्य अधिकारी को व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिये गये है। स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ एच वी जैन को निर्देशित किया गया कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए शासन निर्देशानुसार समुचित तैयारियां पूर्ण करे। कोरोना पीडित किसी भी मरीज के इलाज में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। समीक्षा के दौरान खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि जिन पंचायतों में राशन की दुकान रिक्त है विज्ञप्ति जारी करा कर दुकाने आवंटित कराने की कार्यवाही करें। मंत्री श्री सिसोदिया ने ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि अब हम किसी भी कठोर परिस्थिति से निपटने को तैयार है । हर गांव एवं शहर में हमारे द्वारा ऑक्सीजन की व्यवस्था कर दी गई है अब कोई समस्या नहीं होगी । बैठक में अनुविभागीय अधिकारी वीरेन्द्र बघेल, अनुविभागीय अधिकारी अक्षय ताम्रवाल , तहसीलदार सिर्द्धात भुषण एवं स्वास्थ्य विभाग से सीएमएचओ एच व्ही जैन, खाद्य विभाग अधिकारी एस व्ही जैन, तुलेश्वर कुरै, निरीक्षक खाद्य श्रीमति इन्दु शर्मा, जनसम्पर्क से सीताराम कुशवाह एवं अन्य राजस्व एवं खाद्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।