अशोकनगर:(जनकल्याण मेल)। जिले की ईसागढ़ तहसील के ग्राम खिरिया देवत निवासी बुजुर्ग कमलाबाई जनसुनवाई में कलेक्टर आर. उमामहेश्वरी के समक्ष आवेदन लेकर पहुंची। आवेदन देते हुए बताया कि वृद्धावस्था में कानों से कम सुनाई देता है। जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है। कलेक्टर ने आवेदक की समस्या को प्राथमिकता से लेते हुए सामाजिक न्याय विभाग के द्वारा कान की मशीन उपलब्ध कराई गई। कान की मशीन पाकर कमलाबाई खुशी खुशी अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई।