साथिया ब्रिगेड चला रहा जागरूकता अभियान

 


छतरपुर [जनकल्याण मेल] शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यायल बंधा में RKSK कायर्क्रम (साथिया)  का 6 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया ।  जो कि हमारे BMO डॉ.हेमंत मरैया के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया । NHM के सहयोग से दर्शना महिला कल्याण समिति द्वारा संचालित राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम छतरपुर जिले के सभी साथिया को प्रशिक्षण देकर ग्राम के किशोर एवं किशोरियों को सशक्त बनाने के लिए चलाया जा रहा है राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम छतरपुर जिले के समस्त गांव में चलाया जा रहा है जहां पर साथिया द्वारा  किशोर एवं किशोरियों तक कार्यक्रम के बारे में बताया जा रहा है राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम में 6 मुद्दों एवं तीन उद्देश्य को लेकर कार्य किया जा रहा है 1. पोषण 2, यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य 3,  असंचारी बीमारी 4. मानसिक स्वास्थ्य 5. नशीले पदार्थों की रोकथाम 6. लिंग आधारित हिंसा



एवं उद्देश्य:-1. मातृ मृत्यु दर में कमी लाना 2. शिशु मृत्यु दर में कमी लाना 3. सकल प्रजनन दर में कमी लाना तथा **स्कूल स्वास्थ कार्यक्रम **(SHP) के कुछ महत्वपूर्ण विषयो पर प्रशिक्षण दिया गया इन्हीं उद्देश्यों को लेकर साथिया को हर रविवार प्रशिक्षण दिया जाता है, साथिया को हर रविवार इन्हीं विषयों को लेकर  प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है प्रशिक्षण के दौरान साथिया का फीडबैक लिया जाता है एवं साथिया को ग्राम में किशोर एवं किशोरियों के बीच अपने विषयों को लेकर हर महीने ब्रिगेड बैठक करने के लिए बोला जाता है जिसमें इन विषयों पर चर्चा की जाती है  साथ ही साथिया ब्रिगेड द्वारा स्वास्थ विभाग की गतिविधियों जैसे वेक्सिनेशन  जागरूकता रैली दीवाल लेखन आदि में सहयोग किया जाता है  प्रशिक्षण के दौरान किशोर एवं किशोरियों में एक उत्साह एक उमंग दिखाई देती है  एवं किशोर एवं किशोरियों में भावनात्मक परिवर्तन -बदलाव देखने  को मिल रहे जिससे साथिया एवं ब्रिगेड  हमारे जिले का नाम ऊंचा कर रही है यह कार्यक्रम आर.के.एस.के कार्यक्रम के डी.सी महोदय श्रीमान दीपेश नायक जी परामर्शदाता श्री गौस अहमद के मार्गदर्शन में जिले में किशोरों का शोर लगातार देखने को मिल रहा है साथिया क्या है एवं साथिया की भूमिका क्या है इस पर भी  प्रशिक्षण मैं चर्चा होती है प्रशिक्षण के अंतिम दिवस पर उपस्थित



समस्त अतिथियों द्वारा कार्यक्रम की सराहना की गई एवं ग्राम की आशा परिवेक्षक आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे प्रशिक्षण में  सभी साथियों का उत्साह देखने को मिला किशोरों के अंदर एवं साथियों के अंदर उत्साह देखकर यह कार्यक्रम लगातार नई ऊंचाइयों को तय करता आ रहा है एवं किशोरों का शोर जिले में लगातार दिख रहा है दर्शना महिला कल्याण समिति के  अध्यक्ष श्री मति रत्ना राजे जी  श्रीमान राजेश गुप्ता जी श्रीमती प्रभावैद्य जी एवं कार्यक्रम समन्वय श्रीमान पुष्पेंद्र मिश्रा जी के मार्गदर्शन  में छह दिवसीय प्रशिक्षण का समापन किया गया । जिसमें परामर्श दाता श्री गौस अहमद खान जी  औरप्रशिक्षक - श्री कृष्णा कांत असाटी ,कविता नामदेव ।