मुनीम के लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार



अशोकनगर:(जनकल्याण मेल)। जिले के शाढ़ौरा थाना अंतर्गत ग्राम सेजी के पास गुना से अशोकनगर दुकान की वसूली करने आए मुनीम को तीन मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा रास्ता रोककर लूटे जाने का मामला सामने आया है। थाना प्रभारी शाढ़ौरा नरेंद्र त्रिपाठी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गुरुवार को उमंग हार्डवेयर गुना का मुनीम लालू पुत्र राजकुमार कुशवाहा गुना से अशोकनगर वसूली करने गया था। वसूली कर वापस मोटरसाइकिल से गुना जा रहा था। उसके पास दो लाख 70 हजार रुपयों से भरा बैग था। ग्राम सेजी के आगे गुना की तरफ तीन लोग मोटरसाइकिल से पीछे से आए। मोटरसाइकिल आगे अढ़ाकर रुपयों से भरा बैग छीन लिया। जिसमें 2 लाख 70 हजार रुपए नगद, कुछ दस्तावेज, एक 40 हजार रुपए का चेक, अन्य सामान था। जिसे लेकर वह नईसराय सड़क की तरफ भाग गए, जिसकी सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। सभी लोग मौके पर पहुंच गए। चारों तरफ सूचना देने के बाद नईसराय तरफ से थाना प्रभारी नईसराय पूनम सेलर द्वारा अपनी तथा शाढ़ौरा थाना टीम के साथ आरोपियों को पकड़ा गया जिनसे पूरी 2 लाख 70 हजार रुपए की राशि बरामद की गई।