गुना [जनकल्याण मेल] कपड़े पर जीएसटी की दरों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ गुरुवार को कपड़ा एवं रेडीमेड व्यवसायियों द्वारा बाजार बंद कराकर रैली निकाली। इस दौरान रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कलेक्टोरेट पहुंची। यहां पीएम केनाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। हालांकि कपड़ा व्यापारियों द्वारा दोपहर 2 बजे तक बंद का आव्हान किया था, लेकिन रैली के निकलते ही अधिकांश दुकानदारों ने अपनी शटरें खोल ली। इधर कपड़ा एवं रेडीमेड व्यापारियों की दुविधा को समझते हुए व्यापार एवं उद्योग महासंघ अध्यक्ष राजेश अग्रवाल द्वारा बंद का समर्थन किया गया था। जिसके बाद महासंघ ने विभिन्न व्यापार करने वाले व्यापारियों से भी बंद की अपील की गई। विरोध प्रदर्शन में वस्त्र व्यवसायियों के अलावा अन्य व्यापार करने वाले व्यापारी, व्यापार एवं उद्योग महासंघ के सभी पदाधिकारी एवं कैट गुना के पदाधिकारी भी शामिल रहे। बंद के दौरान एक सैकड़ा के कऱीब व्यापारी बन्धु प्रात: 10:30 बजे जीएसटी दरों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए शास्त्री पार्क से लक्ष्मीगंज, सदर बाजार, हाटरोड होते एक जुलूस की शक्ल में जिलाधीश कार्यालय पहुंचे। यहां एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसका वाचन महासंघ अध्यक्ष राजेश अग्रवाल द्वारा किया गया। उक्त शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान महासंघ अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, कैट अध्यक्ष रवींद्र जैन, क्लॉथ मर्चेंट अध्यक्ष सुवोध जैन, क्लॉथ मर्चेंट संरक्षक गोपाल मंगल, महासंघ उपाध्यक्ष अभिजीत गोयल, कोषाध्यक्ष अशोक जैन एवं अन्य कई पदाधिकारियों ने जीएसटी की दर में बढ़ोत्तरी से होने वाली समस्याओं पर प्रकाश डाला।