हृदय रोगियों की निःशुल्क हुई जांच
सांची [जनकल्याण मेल] सांची नगर में निजी अस्पताल की सौगात मिली बसस्टेंड परिसर में खुले निजी अस्पताल में हृदय रोगियों की जाने माने हृदय विशेषज्ञ ने निशुल्क जांच की ।
जानकारी के अनुसार नगर में रोगियों को अपनी गंभीर बीमारियों के लिए भोपाल विदिशा भागना पड़ता था अब नगर में एक निजी अस्पताल खुलने से रोगियों को उपचार मिल सकेगा शनिवार को बसस्टेंड परिसर में सांची अस्पताल के नाम से एक निजी अस्पताल का शुभारंभ किया गया इस अस्पताल में पहले दिन भोपाल से आये जाने-माने हृदय विशेषज्ञ जीसी गौतम ने क्षेत्र भर से आए लगभग 500हृदय रोगियों की निःशुल्क जांच की तथा इस अस्पताल में निशुल्क कैंप लगाया गया था इस अवसर पर सीबीएम ओ डा, सुनील राय डा ऊषा गोस्वामी डा सुगंधा सहित नगर के समाज सेवी उपस्थित रहे। नगर को निजी अस्पताल की सौगात मिलने से लोगों को राहत मिल सकेगी अब नगर सहित क्षेत्र के लोगों को भोपाल विदिशा भागने से छुटकारा मिल जाएगा ।