टीकमगढ़ [जनकल्याण मेल] कुशाभाऊ ठाकरे की जन्म जयंती भाजपा नगर मंडल टीकमगढ़ के द्वारा मनाई गई। कार्यक्रम में वक्ता के रूप में नगर महामंत्री पंकज प्रजापति उपस्थित रहे कार्यक्रम का सांचालन नगर सूरज कड़ा ने किया अपने उद्बोधन में नगर महामंत्री पंकज प्रजापति ने कुशाभाऊ ठाकरे की जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि कुशाभाऊ ठाकरे नैतिकता, आदर्श व सिद्धांतों के प्रकाश स्तंभ थे। वे निष्काम कर्मयोगी थे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी की बुनियाद को मजबूत बनाने में उनका योगदान अमूल्य है। वे जीवनपर्यंत बेदाग रहे। श्री ठाकरे भाजपा के उन नेताओं में से थे, जिन्होंने साइकिल चलाकर और चने खाकर पार्टी का काम किया। यही कारण है कि पार्टी में उनका व्यापक प्रभाव था। कुशाभाऊ ठाकरे का जन्म 15 अगस्त 1922 को मध्य प्रदेश स्थित धार में हुआ था। इनके पिता का नाम सुंदर राव श्रीपति राव ठाकरे और माता का नाम शांता भाई सुंदर राव ठाकरे था। इनकी शिक्षा धार और ग्वालियर में हुई थी। 1942 में संघ का प्रचारक बनने के बाद उन्होंने मध्यप्रदेश के कोने-कोने में निष्ठावान स्वयंसेवकों की सेना खड़ी की। वे कुशल संगठनकर्ता थे। कुशाभाऊ ठाकरे संघ में काम की शुरुआत उस समय की थी, जब इस संगठन का विस्तार व्यापक नहीं था। सच तो यह है कि किसी विचारधारा और लक्ष्य के प्रति उनके समान निष्ठा विरले लोगों में देखी जाती है। उनके सार्वजनिक जीवन को दो हिस्सों में बांटा जा सकता है। वे प्रारंभ में केवल संघ के काम से जुड़े रहे। जनसंघ (अब भाजपा) की स्थापना के बाद उनका संबंध राजनैतिक गतिविधियों से हुआ। उन्होंने अपने-आपको संगठन तक सीमित रखा और संगठन को और मजबूत बनाने के लिए सदैव कार्य करते रहे। कुशाभाऊ ठाकरे 1956 में मध्य प्रदेश सचिव (संगठन) बने। वे 1967 में भारतीय जन संघ के अखिल भारतीय सचिव बने। आपातकाल के दौरान वे 19 महीने जेल में रहे। हम सूखी रोटी खा लेंगे, पर पश्चिमी देशों के सामने हाथ नहीं फैलाएंगे। श्री ठाकरे स्वाभिमान पर समझौता करने वाले व्यक्ति नहीं थे,कुशाभाऊ ठाकरे जीवन पर्यंत संगठन के लिए कार्य करते रहे। कार्यकर्ताओं से उनका संबंध अटूट था। अंत में आभार बॉबी राय जी ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री मुन्ना लाल साहू जी श्री भूषण वर्मा जी श्री सुनील होंडा जी श्री जाहिद खान जी श्री अनीश खान जी श्री अरविंद श्रीवास्तव जी श्री प्रफुल्ल द्विवेदी जी श्री श्याम किशोर यादव जी श्री रमेश प्रजापति जी श्री सूरज कड़ा जी श्री विनय साहू जी श्री मूलचंद जी,आदि पार्टी कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।