बुरहानपुर [जनकल्याण मेल] रविवार को भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने लालबाग-शिवाजी नगर स्थित श्री सार्वजनिक विट्ठल रूखमाई मंदिर में श्री जागृति सुंदर काण्ड गायन मंडल द्वारा आयोजित संपूर्ण अखंड रामायण पाठ वाचन में सम्मिलित होकर महाआरती की। इस दौरान सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल जी, श्री विट्ठल खोसे, श्री रुद्रेश्वर एंडोले, श्री दिलीप दिवेकर, श्री विजय कारले, श्री ज्योतिबा धडस, श्री आशीष शुक्ला, श्री यादव सोनवणे सहित भक्तगण उपस्थित रहे।
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री जागृति सुंदर काण्ड गायन मंडल शिवाजी नगर द्वारा संपूर्ण रामायण पाठ वाचन का आयोजन किया गया। श्रीमती चिटनिस ने अखंड रामायण पाठ के समापन अवसर पर महाआरती में शामिल होकर प्रसादी ग्रहण की।