सांची [जनकल्याण मेल] आज नगर में सुबह से ही तेज हवा के साथ भारी बारिश हुई इस बारिश से कई घरों की चद्दर उड़ने के समाचार भी मिले हैं तथा नगर में आज दिन भर से शीतलहर ने लोगों को अलाव जलाने पर मजबूर कर दिया ।
जानकारी के अनुसार आज नगर में सूर्य उदय होने से पहले ही आकाश में घने काले बादलों ने अचानक अपना डेरा जमा लिया तथा कड़कती बिजली गडगडाते बादलों ने भारी बारिश शुरू कर दी इस बारिश से क ई घरों की चद्दर भी उड़ गई तथा बिजली व्यवस्था लड़खड़ा गई जो लगभग 5 घंटे गायब रही विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी कर्मचारियों को फाल्ट ढूंढने में काफी समय लगा बामुश्किल फाल्ट मिलते ही व्यवस्था सुचारू बन सकी बावजूद इसके दिन भर में रुक-रुक कर बिजली की आंख मिचौली चलती रही बिजली गड़बड़ी से नगर की पेय जल व्यवस्था भी चरमरा गई लोगों को नलों का लंबे समय इंतजार करना पड़ा इस बारिश से आसमान में सारा दिन बादल छाए रहे तथा नगर में शीतलहर चल पड़ी इस शीत लहर ने लोगों को गरम कपड़े पहनने पर तो मजबूर कर ही दिया बल्कि अलाव जलाकर उसके सामने बैठने पर भी मजबूर कर दिया अधिकतर लोग घरों में ही दुबके पड़े रहे बाजार में भी सन्नाटा पसरा दिखाई दिया। बादलों के आसमान में छाए रहने से रात में भी बारिश की संभावना बनी हुई दिखाई पड़ रही है शीतलहर जारी है ।