चंदेरी [जनकल्याण मेल] नगरीय विकास एवं आवास विभाग के द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत नगर को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत नगरीय क्षेत्र नगर पालिका द्वारा प्रेरणा कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली दरवाजा चौराहा से लेकर झलार बाईपास होते हुए नवीन बस स्टैंड तक फ्लाग रन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें नगर के गणमान्य नागरिक स्कूली छात्र छात्राओं एवं एनसीसी कैडेट के छात्रों ने इस दौड़ में अपनी भागीदारी निभाकर नगर को स्वच्छ बनाने का प्रयास किया दौड़ के दौरान रास्ते में जगह-जगह पड़े हुए कचरे की साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश भी नागरिकों को दिया गया कार्यक्रम का समापन नया बस स्टैंड पर किया गया जिसमें मंचासीन अतिथियों द्वारा नगर पालिका के सफाई कर्मियों का शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष पूरन सोनी, रामकिशोर पटेरिया, राघवेंद्र सिंह सेंगर, अमित सोमानी ,अशोक लालमणि, महेंद्र जैन, राजीव सेहारे , बालकिशन खास, आशीष गुप्ता, उमर अंसारी, नारायण सिंह यादव, राजेश जैन , कमलेश सुमन, रश्मि गुप्ता, ममता यादव, ज्योति खरका, राधा प्रजापति ,मुकेश श्रुतिया, जयदीप शाक्यवार ,असलम बेग मिर्जा सहित अन्य उपस्थित रहे।
सुशासन के रूप में मनाया गया अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन।
नगर में भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के द्वारा 25 बूथों पर पंडित भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया गया इस अवसर पर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं ने अटल जी के द्वारा किए गए कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया वार्ड क्रमांक 16 में मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा सामूहिक रूप से आदिवासियों के बीच मैं उपस्थित होकर फलों का वितरण किया गया इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष पूरन सोनी सहित नागरिक उपस्थित रहे।