रामलीला में पंचवटी वास का हुआ मंचन



सांची [जनकल्याण मेल] आज रामलीला मैदान में आयोजित की जा रही रामलीला में पंचवटी वास का मंचन किया गया तथा सूपर्णखा के नाक-कान भंग होने की लीला के मंचन के साथ ही खर-दूषण वध लीला का मंचन किया गया । रामलीला मेले में उमड़ी भीड़ ने रामलीला में आंनद उठाया तथा जयकारे से नगर को गुंजायमान कर दिया ।