एफआईआर आपके घर के तहत हुई कार्रवाई
गुना [जनकल्याण मेल] पुलिस की नई योजना एफआईआर आपके घर से महिलाओं, बच्चियों को लगातार लाभ मिल रहा है। लगातार तीसरे दिन पुलिस ने कार्रवाई की है। इस बार स्कूल आते जाते छात्रा को परेशान करने वाले के विरुद्ध छात्रा के घर जाकर उसकी फरियादी सुनी और आरोपी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की। एसपी राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले के फतेहगढ थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा के स्कूल आते जाते समय ग्राम बावडीखेड़ा निवासी गुरलाल सरदार नामक व्यक्ति द्वारा उसके साथ आए दिन छेड़छाड़ कर परेशान किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसपर तत्काल संज्ञान लेते हुउ म्याना थाने से महिला पुलिस अधिकारी उप निरीक्षक प्रियंका तिवारी को फतेहगढ़ टीआई गोपाल चौबे के साथ कार्यवाही हेतु पीडि़त छात्रा के घर उसके गांव भेजा गया। गांव में पीडि़ता का घर गांव से काफी दूर खेतों में था। जिससे पुलिस करीबन दो तीन किमी खेतों के रास्ते पैदल चलकर बमुश्किल उसके घर तक पहुंची और महिला पुलिस अधिकारी उप निरीक्षक प्रियंका तिवारी द्वारा पीडि़त छात्रा से चर्चा कर उसके कथन लिए गए।
इस दौरान मौके पर ही प्रकरण की देहाती नालसी एफआईआर दर्ज की गई एवं आरोपी गुरलाल सरदार के विरुद्ध थाना फतेहगढ में धारा 354 क, 341 भादवि एवं 11/12 पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के आरोपी गुरलाल सरदार की सघनता से तलाश की जा रही है। जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।