टीकाकरण के प्रति जागरूक करने की पहल की सामाजिक संस्था एलीट ने
गुना [जनकल्याण मेल] यू तो सरकार सभी नागरिकों को टीकाकरण कराने के लिए बड़े बड़े जागरूकता अभियान चला रहीं है, वहीं इस मुहिम में सामाजिक संस्थाएं भी पीछे नहीं हैं।इसी क्रम में गुना के एलीट क्लब ने भी नवाचार प्रारम्भ किया है।क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सभी सदस्यों को दोनों टीका लगने पर ही कार्यक्रम में प्रवेश दिया गया।इस के लिए सदस्यों को अपना कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य किया गया था जिससे और लोगो को प्रेरित करने सभी अपने प्रमाण पत्र लेकर भी पहुंचे।नवाचार करने वाले क्लब के संयोजक अंकुर दुसाज ने बताया कि कोविड के एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है,और हमारा दायित्व बनता है कि हम अपने नागरिकों को इस बचने के लिए टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम में मौजूद सदस्य संजीव खुराना राजू बग्गा मांटू सूद चंदन अरोरा रितेश अग्रवाल राजेश लांबा मुकेश सलूजा सोनू पाटनी डॉ विम जैन अतुल अरोरा कपिल खुराना राघवेंद्र सोनी सचिन राठी अजय राठौर विष्णु अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित थे