मिनी स्मार्ट सिटी के कार्य मार्च तक पूर्ण करने के दिए निर्देश
अशोकनगर :(जनकल्याण मेल)। मिनी स्मार्ट सिटी मुंगावली के किये जा रहे निर्माण कार्यो की गुणवत्ता बेहतर हो। इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। मिनी स्मार्ट सिटी के गुणवत्ता विहीन कार्यो को कराने वाले संबंधित ठेकेदारों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
इस आशय के निर्देश प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्यमंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित मिनी स्मार्ट सिटी मुंगावली के निमार्ण कार्यो की समीक्षा बैठक में अधिकारियों एवं ठेकेदारों को दिए। बैठक में राज्यमंत्री यादव ने निर्देश दिए कि मिनी स्मार्ट सिटी मुंगावली में चल रहे निर्माण कार्यो की जांच के लिए जिला स्तर पर टीम गठित कर प्रत्येक कार्य की जांच कराई जाए। उन्होंने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिए कि मिनी स्मार्ट सिटी के समस्त निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच इंजीनियर द्वारा कराई जाए। जांच उपरांत निर्माण कार्य की गुणवत्ता सही पाए जाने पर ही नगरपालिका अपने आधिपत्य में ले। उन्होंने निर्देश दिए कि मिनी स्मार्ट सिटी के सभी कार्य माह मार्च 2022 तक पूर्ण किये जाएं। उन्होंने कहा कि मिनी स्मार्ट सिटी के अंतर्गत निर्माणाधीन पार्कों एवं सौंन्दर्य करण के कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण किये जाएं।निर्माणाधीन पार्कों में उत्तम किस्म के पौधे लगाए जाएं। पार्कों का स्वरूप सुन्दरता से परिपूर्ण होना चाहिए।उन्होंने शहर की आंतरिक सड़कों का निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए।उन्होंने शहर के 5 स्थानों पर वाटर एटीएम स्थापित कर लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्मार्ट सिटी के कार्यो में उपयोग किये जाने वाले घटिया पेवर्स को लेकर सख्त नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने संबंधितों को चेतावनी देते हुए निर्देश दिए, घटिया पेवर्स को हटाकर उच्च गुणवत्ता के नये पेवर्स लगवाए जाएं। बैठक में कलेक्टर आर.उमामहेश्वरी ने निर्देश दिए कि राज्यमंत्री द्वारा मिनी स्मार्ट सिटी के कार्यो की प्रगति की समीक्षा के दौरान जो निर्देश दिए गए है। उन निर्देश का संबंधित अधिकारी एवं ठेकेदार पूर्ण रूप से पालन कर निर्माण कार्यो को शीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने मिनी स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को टीएल बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। जिससे प्रति सप्ताह मिनी स्मार्ट सिटी के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जा सके। उन्होंने ट्रेचिंग ग्राउण्ड तथा बस स्टेण्ड की चिन्हित जमीन के लिए तकनीकी स्वीकृति के प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।बैठक में नाला निर्माण,रोड साईड डे शेल्टर,वॉयोटॉयलेट,हॉट बाजार,सिद्धेश्वर पार्क,जेल तालाब विर्सजन कुण्ड,भुजरिया तालाब सौन्द्रर्यीकरण, भुजरिया तालाब गार्डन,रामलीला मंच, जयस्तंभ चौराहा के निर्माण, लाईटिंग, प्लांटेशन के कार्यों की विस्तार से समीक्षा कर कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही स्टेडियम एप्रोच रोड तथा श्मशान घाट निर्माण के अतिरिक्त कार्यो की भी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में एसडीएम मुंगावली राहुल गुप्ता,सीएमओ नगरपरिषद मुंगावली विनोद उन्नीतान,मिनी स्मार्ट के अधिकारी, इंजीनियर उपस्थित थे।