संचालक अमित मिश्रा का हुआ सम्मान*



बुरहानपुर [जनकल्याण मेल] इटारसी में अर्वाचीन इंडिया विद्यालय के संचालक अमित मिश्रा का चाणक्य कप क्रिकेट टूर्नामेंट द्वारा स्वागत-सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्री मिश्रा ने अपने विचार रखते हुए सर्वधर्म सद्भाव समिति का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया

ज्ञात हो कि शहर के सुपरिचित विद्यालय अर्वाचीन इंडिया ने इटारसी में आयोजित चाणक्य कप क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रमुख प्रायोजक की शानदार भूमिका निभाई। होशंगाबाद जिले की सर्वधर्म सद्भाव समिति द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीताशरण शर्मा एवं न्यूज़ 18 के एडिटर इन चीफ़ प्रवीण दुबे ने अर्वाचीन इंडिया विद्यालय के सचिव अमित मिश्रा को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता चाणक्य क्लब को अर्वाचीन इंडिया विद्यालय की ओर से 21 हजार का चेक एवं ट्रॉफी तथा उपविजेता संत रविदास टीम को 11 हजार का चेक एवं ट्रॉफी प्रदान प्रदान की गई। साथ ही सभी टीमों के कप्तानों को ट्रॉफी प्रदान की गई। अर्वाचीन इंडिया विद्यालय के प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी विशाल गोजरे, शंकर गिलानी, विजय जैन, जि़या सहर, अपर्णा नागर, अनूप मालवीय ने इस भव्य टूर्नामेंट में प्रत्यक्ष उपस्थिति दर्ज कराई हर्ष व्यक्त किया