गुना [जनकल्याण मेल] नगर पालिका परिषद शनिवार को प्लॉग रन का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर प्रात: 8:30 बजे से एसडीएम वीरेंद्र बघेल एवं सीएमओ तेज सिंह यादव के नेतृत्व में नपा कार्यालय से रैली आरंभ हुई। जो हाट रोड, निचला बाजार, सदर बाजार होते हुए शास्त्री पार्क पहुंची। इस दौरान नपा अमले ने नागरिकों से जीरो वेस्ट अर्थात किसी प्रकार का कचरा उत्पन्न करने की अपील की। इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत सीएमओ श्री यादव ने अपनी पूरी टीम के साथ सफाई करके, कचरा उठाया। इस दौरान स्वच्छता संकल्प हेतू नया गाना भी लॉन्च किया गया। इस मौके पर मौजूद एग्जीक्यूटिव इंजीनियर आरबी गुप्ता, हेल्थ ऑफिसर बीबी गुप्ता, सब इंजीनियर सुनील जैन, राजस्व प्रभारी राकेश भार्गव, स्वच्छता सुपरवाइजर शकील खान, अमित आर्य, संदीप सिंह दोहरे, बंटी खरे, लखन मालवीय व समस्त एचएमएस स्टाफ उपस्थित रहा।
कार्यक्रम के दौरान सीएमओ श्री यादव ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत वर्तमान में चार विन लगाए जाकर कचरे का पृथकीकरण किया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत अब जीरो वेस्ट की थीम के तहत कार्य किया जाना है। जिसके अंतर्गत हम सबको कचरे का न्यूनतम उत्पादन करके शहर को जीरोवेस्ट उत्पादन में की श्रेणी में लाना है। जैसे किचन से निकलने वाले कचरे सब्जी चाय पत्ती आदि से जैविक खाद बनाएं। वहीं पॉलीथिन कागज आदि का उपयोग पूर्णता प्रतिबंधित कर दें। शादी समारोह आदि में स्टील चीनी मिट्टी के अथवा कांच के बर्तनों का प्रयोग करें। जिससे किसी प्रकार की डिस्पोजल सामग्री का कचरा उत्पन्न न हो। रैली के पश्चात दोपहर में मुख्यमंत्री का भोपाल में आयोजित प्लॉग रन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण गुना में किया गया। जिसका आयोजन जिला पंचायत के विश्राम भवन अंबेडकर चौराहे पर हुआ।