15 हजार लीटर अवैध कच्ची शराब बनाने का घान पुलिस ने किया नष्ट, खाली ड्रमों को लिया कब्जे में
अभय खेर
अशोकनगर:(जनकल्याण मेल)। जिले के कचनार थाना अंतर्गत भादोन चौकी के ग्राम माधौगढ़ में ओर नदी के किनारे पारदियों द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध कच्ची शराब बनाए जाने की मुखबिर द्वारा मिली सूचना की तस्दीक पुलिस अधीक्षक रघुवंश भदोरिया के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल एसडीओपी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में गुरुवार को थाना प्रभारी कचनार निरीक्षक सुरेश नागर थाने चौकी राजपुर के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक रामदयाल नंदा, भुवन सिंह चौहान मय बल, कोतवाली अशोकनगर, देहात थाने का 1-4 का बल एवं पुलिस लाइन से प्राप्त बल के साथ ग्राम माधौगढ़ में दबिश दी गई जिसमें माधौगढ़ की नदी के पास, नदी में मय बल के मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचे तो ओर नदी में करीब 1 किलोमीटर के एरिया में हाथ भट्टी की कच्ची अवैध शराब बनाने के लिए करीब 40-50 ड्रम जो 100 लीटर से 1000 लीटर तक की क्षमता वाले थे, सभी में हाथ भट्टी की अवैध कच्ची शराब बनाने के लिए घान भरा हुआ था, जो करीब 12 से 15 हजार लीटर होगा।पुलिस आते देख उबड़ खाबड़ रास्ता का फायदा उठाकर नदी में गहरा पानी होने से नदी पार करने में व मौके पर पहुंचने में पुलिस को थोड़ा समय लगने के कारण पुलिस के पहुंचने से पहले ही शराब बनाने वाले उक्त ड्रमों को छोड़कर भाग गए थाना प्रभारी द्वारा मौजूद पुलिस बल के साथ उक्त अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब बनाने बाले घान को नष्ट किया गया एवं खाली ड्रमों को पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया।