गुना [जनकल्याण मेल] बजरंगगढ़ थानांतर्गत ग्राम बरखेड़ागिर्द से चोरी गई भैंस के मामले में पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी करण सिंह बघेल निवासी ग्राम बरखेडा गिर्द द्वारा थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि 20 अक्टूबर को उसके घर के सामने बंधी उसकी भैंस को बिरमाल यादव निवासी ग्राम कानोन एवं गोलू यादव निवासी ग्राम जैता डोंगर चोरी कर ले गये हैं। उसकी भैंस को चोरी कर ले जाते हुए रास्ते में उसके एक परिजन द्वारा देख लिया था। तभी से वह उन लोगों से भैंस वापस लेने का प्रयास करता रहा, लेकिन उनके द्वारा उसकी भैंस वापस नहीं की जा रही है। जिसकी रिपोर्ट पर से दोनों आरोपियों किे विरूद्ध धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। उक्त मामले में पुलिस ने गुरुवार को दोनों चोरों को गिरफ्तार कर भैंसों को बरामद किया। उक्त कार्रवाई में टीआई अमित अग्रवाल, शिवदयाल वर्मा, संदीप खटीक, आनंद सुनेरी, पुष्पेंद्र जाट, संजय जाट, रवि गुर्जर, रवि राठौर इत्यादि की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।