पुलिस जुटी जांच में
सांची [जनकल्याण मेल] इन दिनों वाहनों की तेज रफ्तार दिनों दिन घटनाओं का कारण बनती जा रही है दो दिन में दो घटनाओं में वाइक चालक की मौत दूसरी घटना में पुलिस जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार बीते रविवार को उचेर रोड पर एक वाइक चालक की दुर्घटना में मौत हो गई जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा कार्यवाही करते हुए मृतक के शव को अस्पताल पहुंचाया जिसका आज पीएम कराकर शव उसके परिवार को सौंप दिया गया मृतक का नाम मनफूल अहिरवार बताया गया है । आज दूसरी ओर प्रात दस बजे के लगभग संबोधी होटल के सामने दो कारों की आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमें एक कार सवार को गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद विदिशा रिफर कर दिया गया । सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा तहसीलदार नियति साहू भी पहुंच ग ई थी इस दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई समाचार लिखे जाने तक पुलिस जांच जारी थी तथा न ही रिपोर्ट ही दर्ज हो सकी थी इस दुर्घटना में एक कार में आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी डीईओ बताये जाते हैं जिन्हें सांची से विदिशा भेजा गया था उपचार चल रहा है । ऐसे मामलों की जानकारी देने से पुलिस कतराती नजर आती है तथा पुलिस की नजर तेजगति से दौड़ते वाहनों पर नहीं पहुंच पाती इस ऐतिहासिक नगरी से व्यस्ततम नगर से गुजरने वाले तेज गति वाहनों से कभी भी किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है ।