बालिका के घर जाकर की शोक संवेदना व्यक्त

 


कहा अपराधियों को दिलाई जाएगी कड़ी से कड़ी सजा



बुरहानपुर [जनकल्याण मेल] मध्यप्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने बुरहानपुर के ग्राम ईच्छापुर में 17 माह की लापता मासूम बिटिया के साथ हुए घटनाक्रम पश्चात आज परिवार एवं ग्रामीणों के बीच पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।

श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि ईच्छापुर ग्राम में हुई घटना मन व्यथित करने वाली है। हमारे गांव का ऐसा स्वभाव कभी नहीं रहा। हम सब ईच्छापुर की बेटी के परिवार के साथ है, घटना को अंजाम देने वाले समाज के दोषी है। उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।



इस दौरान श्रीमती चिटनिस के साथ जनपद पंचायत अध्यक्ष किशोर पाटिल, वीरेन्द्र तिवारी, विनोद चौधरी, गणेश महाजन, विजय सपकाले, नामदेव महाजन, संभाजीराव सगरे, जगन्नाथ मानकर, राजू बारी, कृष्णा मानकर, रामदास सातव सहित अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन ने उपस्थित होकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।