बुरहानपुर [जनकल्याण मेल] शहर के सुपरिचित विद्यालय अर्वाचीन इंडिया ने इटारसी में आयोजित चाणक्य कप क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रमुख प्रायोजक की शानदार भूमिका निभाई। होशंगाबाद जिले की सर्वधर्म सद्भाव समिति द्वारा 20 दिसंबर से 26 दिसंबर तक चाणक्य कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। भाईचारे व सद्भावना की अद्भूत, अद्वितीय मिसाल था यह क्रिकेट टूर्नामेंट क्योंकि इस टूर्नामेंट में होशंगाबाद जिले के 24 विभिन्न समाजों की टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट के अंतिम दिवस फाइनल मैच संपन्न हुआ।
प्रमुख अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीताशरण शर्मा, अर्वाचीन इंडिया विद्यालय के सचिव अमित मिश्रा, न्यूज-18 के एडिटर इन चीफ प्रवीण दुबे ने 24 विभिन्न समाजों के प्रमुख लोगों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
फाइनल मैच में चाणक्य क्लब एवं रविदास क्लब के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला रहा। चाणक्य क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 95 रन देकर रविदास क्लब के सामने 96 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। किंतु शुरुआत से ही रविदास क्लब दबाव में नजर आया और चाणक्य क्लब के खिलाडि़यों ने बेहतर प्रदर्शन कर 16 रन से मैच जीत लिया। पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता चाणक्य क्लब को अर्वाचीन इंडिया विद्यालय की ओर से 21 हजार का चेक एवं ट्रॉफी तथा उपविजेता संत रविदास टीम को 11 हजार का चेक एवं ट्रॉफी प्रदान प्रदान की। साथ ही सभी टीमों के कप्तानों को ट्रॉफी प्रदान की गई। इस संपूर्ण आयोजन में ब्राह्मण समाज ने सब को एक माला में जोड़ने का अनुकरणीय प्रयास किया हैं।
अर्वाचीन इंडिया विद्यालय की बुनियाद ही छात्रों का सर्वांगीण विकास हो, इस लक्ष्य को लेकर रखी गई है। क्योंकि विद्यालय के संचालक श्रीमती राखी मिश्रा एवं अमित मिश्रा का यह मानना है कि स्वस्थ मस्तिष्क में ही स्वस्थ शरीर का वास होता है, यह सिद्ध मंत्र है एवं स्वस्थ्य बालक ही मजबूत राष्ट्र का निर्माता होता है। विद्यालय अपने छात्रों के शैक्षणिक विकास के साथ-साथ खेलकूद, कला-साहित्य इत्यादि गतिविधियों पर भी सूक्ष्मता से ध्यान देता है। सदैव हँसमुख, मिलनसारिता के गुणों से ओतप्रोत व्यक्तित्व के अमित मिश्रा का सब धर्मों के लोगों से स्नेह व अपनापन सर्व विदित है। अतः उन्हें जैसे ही सर्वधर्म सद्भाव समिति होशंगाबाद द्वारा आयोजित चाणक्य कप क्रिकेट टूर्नामेंट की जानकारी प्राप्त हुई उन्होंने व्यक्तिगत समन्वय से आयोजन समिति में प्रमुख सूत्रधार की भूमिका निभाई। इस भव्य आयोजन के माध्यम से जिले में, प्रदेश में एवं देश में एकता की मिसाल कायम हो, इसी सद्भावना के साथ इस क्रिकेट कप टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। आमंत्रित अतिथि पूर्व न्यास अध्यक्ष अरविंद मालवीय, अधिवक्ता रमेश के साहू, विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवी, पूर्व न.पा.अध्यक्ष नीलम गांधी, रवि जायसवाल, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष पाली भाटिया, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद पगारे, राजेंद्र ठाकुर, होशंगाबाद नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर मौजूद थे। टूर्नामेंट समिति अध्यक्ष कुलभूषण मिश्रा, संयोजक राकेश दुबे, अर्वाचीन विद्यालय के प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी विशाल गोजरे, शंकर गिलानी एवं विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने विजेता टीम एवं अन्य सभी टीमों को शुभकामनाएं प्रेषित की।