गुना [जनकल्याण मेल] कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु भारतीय दण्ड संहिता की धारा अंतर्गत व्यापक प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में गुना नगरीय क्षेत्र में बिना मास्क पाए गए लोगों के विरूद्ध जुर्माना लगाये जाने की कार्यवाही की गई।
सीएमओ तेज सिंह यादव ने बताया कि एसडीएम वीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गुना नगरीय क्षेत्र में मास्क नहीं लगाने वाले 46 लोगों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई। गुना के सदर बाजार, जयस्तंभ चौराहा, हनुमान चौराहा, हाट रोड में मास्क नही पहनने वाले नागरिकों एवं दुकानदारों के विरूद्ध जुर्माना लगाकर कोरोना प्रोटोकॉल पालन करने की समझाइश दी गई।