पर्ची मिली नंबर आया तब तक खत्म हुआ खाद
अशोकनगर:(जनकल्याण मेल)। रवि फसलों की बुवाई जारी है, जिन्होंने पहले फसलें वो दीं हैं उन्हें अब खाद की जरूरत पड़ रही है और जिले में यूरिया की किल्लत लगातार बनी हुई है, इसी के चलते पिछले 7 दिनों से खाद के लिए परेशान हो रहे किसानों ने शनिवार को भी चक्का जाम लगा दिया।प्रशासन भले ही यूरिया खाद की पर्याप्त उपलब्धता की बात कर रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि किसानों को अभी भी पर्याप्त खाद उपलब्ध नहीं पा रहा है। इसी के चलते किसान लगातार चक्का जाम कर रहे हैं और प्रशासन से खाद उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं। शनिवार को भी लगातार सातवें दिन खाद ना मिल पाने की वजह से किसानों ने कोलुआ रोड पर चक्का जाम कर दिया। ग्राम रिजौदा निवासी किसान महेश लोधी ने बताया कि 2 दिन पहले खाद के लिए पर्ची कटवाई थी और आज दिन भर से लाइन में लगे थे जैसे तैसे खाद मिलने का नंबर आया तब तक खाद खत्म हो गया। वितरक ने कह दिया कि अब खाद सोमवार को मिलेगा। उल्लेखनीय है कि प्रशासन द्वारा खाद बीज की दुकानों के अलावा किसानों की सुविधा के अनुसार स्थानीय कोलुआ रोड पर भी सहकारी समिति के माध्यम से खाद वितरण करवाया जा रहा है, जिससे दुकानों के आगे किसानों की भीड़ जमा न हो और किसानों को सुचारू रूप से समय पर खाद मिल सके बावजूद इसके किसानों को खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। शनिवार को दो ट्रक यूरिया खाद वितरित किया गया उसके खत्म होने के बाद किसानों से कह दिया गया कि अब खाद सोमवार को ही मिलेगा। जिस पर दिन भर से परेशान किसान आक्रोशित हो गए और खाद मिलने से रह गए करीब दो ढाई सौ किसानों ने कोलुआ रोड पर चक्का जाम कर दिया और यह काफी देर तक चलता रहा। जिसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर किसानों को समझाइश देकर चक्का जाम खुलवाया।