19 एएनएम ने डाली अवकाश की सूचना 17 दोपहर तक कार्य पर लौटी
अशोकनगर:(जनकल्याण मेल)। एक ओर जहां कलेक्टर आर उमा महेश्वरी व सीएमएचओ हिमांशु शर्मा जल्द से जल्द जिले को सौ प्रतिशत टीकाकरण की श्रेणी में लाने के लिए प्रयासरत है, वहीं रविवार को मुंगावली ब्लॉक की 19 एएनएम ने अधिकारियों के लिए परेशानी पैदा कर दी और एक साथ अवकाश पर जाने की सूचना डाल दी। जिसके बाद अधिकारी हरकत में आये और सभी को टीकाकरण करने के निर्देश दिए। जिसके बाद 17 एएनएम ने तो वैक्सीनेशन महाअभियान में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई लेकिन हुरेरी व बिल्हेरू उप स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी अनुपस्थित रहीं। जिसकी वजह से उक्त दोनों केंद्रों पर टीकाकरण नहीं किया जा सका। जिन पर कार्रवाई के लिए सीएमएचओ ने प्रस्ताव बनाकर भेजने,कठोर कार्रवाई कराने की बात कही है।
बन्द मिला टीकाकरण केंद्र-
अचानक अवकाश पर जाने की जानकारी मिलने के बाद सीएमएचओ ने मुंगावली ब्लॉक के कई गांवों का निरीक्षण किया जिसमें मूड़रा मुंगावली पर टीकाकरण होता पाया गया लेकिन हुरेरी उप स्वास्थ्य केंद्र का आॅक्सी टीकाकरण केंद्र पूरी तरह से बंद मिला साथ ही बिल्हेरू उपस्वास्थ्य केंद्र पर भी टीकाकरण केंद्र बन्द मिला।
जितनी देरी से आये उतना अधिक समय करें टीकाकरण -
अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवाई जा सके इसके लिए अधिकारी कितने गम्भीर है इसका अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि एएनएम के अवकाश पर जाने की जानकारी मिलने के बाद सीएमएचओ हिमांशु शर्मा मुंगावली ब्लॉक पहुँचे और ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण किया साथ ही टीकाकरण पर लौटी एएनएम को निर्देशित किया कि जो जितनी देरी से केंद्र पर पहुँचीं हैं वह उतनी देरी तक टीकाकरण करेंगी।
इनका कहना -
टीकाकरण अति आवश्यक कार्य है और इससे कोई अपने आपको अलग नहीं कर सकता हमारा उद्देश्य है कि सभी नागरिकों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए उनका टीकाकरण कराया जाए अवकाश की बात है तो उसको हम बाद में एडजेस्ट करेंगे लेकिन अभी अचानक अवकाश पर जाना और अनुपस्थित रहना गंभीर बात है इन पर कार्रवाई कराने के लिए प्रस्ताव भेंजेगें।
डॉ. हिमांशु शर्मा,
सीएमएचओ अशोकनगर