जमीन पर बैठकर लगाई चौपाल फिर सुनी लोगों की समस्याएं,अधिकारियों को दिए निराकरण करने के निर्देश
अशोकनगर:(जनकल्याण मेल)। कलेक्टर आर. उमामहेश्वरी शनिवार को जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम टकनेरी पहुंची जहां जमीन पर बैठकर चौपाल लगाई और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी साथ ही मौके पर उपस्थित अधिकारियों को तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए उनकी एक-एक समस्या को ध्यान पूर्वक सुना। ग्रामीणों द्वारा खुलकर कलेक्टर को खाद्यान्न पर्ची, पेंशन,शौचालय, आवास योजना का लाभ दिलाये जाने की बात कही। कलेक्टर ने ग्राम में खाद्यान्न पर्ची, पेंशन, शौचालय, आवास योजना का सर्वे कराये जाने के निर्देश दिए। साथ ही पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने चौपाल में ग्राम के 123 पात्र हितग्राहियों के नाम आवास प्लस सूची में जोड़े जाने संबंधी सूची का वाचन कराया गया। उन्होंने कहा कि जो भी पात्र हितग्राही आवास प्लस में नाम जोड़े जाने से वंचित रह गया हो। उनका सर्वे कर आवास प्लस सूची में नाम जोड़ा जायेगा।उन्होंने पीएचई विभाग को ग्राम में समुचित पेयजल की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम में संचालित आंगनवाड़ी के बारे में जानकारी ली। साथ ही बताया गया कि आंगनवाड़ी में वर्तमान में 120 बच्चे दर्ज है। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा जो व्यक्ति ग्राम में काम करना चाहता है। उसे मनरेगा के तहत कार्य दिलाया जायेगा। उन्होंने ग्रामीणों से पहुंच मार्ग के संबंध में जानकारी ली। साथ ही आदिवासी बस्ती में आदिम जाति कल्याण विभाग के माध्यम से सड़क डलवाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने आदिवासी महिलाओं मुखिया से आहार अनुदान योजना के तहत मिलने वाली एक हजार रूपये की राशि के संबंध में जानकारी ली। साथ ही छूटे हुए महिला मुखिया के नाम सर्वे कर योजना के तहत लाभ दिलाये जाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों द्वारा ग्राम में वर्षो पुराने सार्वजनिक कुंए का जीर्णोद्वार किये जाने की बात कही। ग्रामीणों की मांग पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को कुंए का जीर्णोद्वार कराये जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि जिन व्यक्तियों की उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है,वे मतदाता सूची में नाम बीएलओ के माध्यम से जुडवाएं। उन्होंने टीकाकरण के संबंध ग्रामीणों से कहा कि सभी ग्रामवासी कोविड टीकाकरण अवश्य कराएं।
लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र वितरित-
चौपाल में कलेक्टर द्वारा डोली राजपूत पुत्री मोनिका राजपूत को लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत प्रमाण पत्र वितरण किया गया।इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विशाल सिंह,एसडीएम रवि मालवीय,जनपद पंचायत अशोकनगर सीईओ आर.एस. साहू सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।