नाराज पंचायत सचिव ने जनपद कार्यालय की छत से कूदने का किया प्रयास...



समीक्षा बैठक में जनपद सीईओ और पंचायत सचिव के बीच हुई कहासुनी



चंदेरी [जनकल्याण मेल] शुक्रवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन की समीक्षा बैठक जनपद पंचायत परिसर चंदेरी में आयोजित की गई, जिसमें अशोकनगर जिला कलेक्टर उमा महेश्वरी सहित सभी विभागों के प्रशासनिक अधिकारी गण मौजूद रहे । इस दौरान मामला सामने आया कि मीटिंग प्रारंभ होने से पहले प्रभारी जनपद सीईओ प्रमोद कुमार सिंह द्वारा मीटिंग सभागार में सभी की मौजूदगी में वैक्सीनेशन के लक्ष्य की कमी के चलते ग्राम पंचायत गरेंठी के सचिव शिवकांत चतुर्वेदी को अपशब्द कहकर अपमानित किया। सचिव द्वारा जनपद सीईओ पर आरोप लगाते हुए कहा गया कि प्रभारी सीईओ द्वारा एक दिन पहले जॉइन होते ही दूसरे दिन से मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। सचिव ने बताया कि मैं हाई ब्लड प्रेशर और माइग्रेन की बीमारी से पीड़ित हूं। इस दौरान सचिव ने हंगामा किया और में आत्महत्या कर लूंगा। यहां तक कि पंचायत सचिव सभी के सामने पंचायत भवन की छत से कूदने की कोशिश की,वहां उपस्थित लोगों ने सचिव को रोका। सचिव द्वारा एसडीएम को कंडीशनल इस्तीफा दिया गया। मीडिया कर्मियों द्वारा इस संबंध में जिला कलेक्टर से पूछने पर यथोचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया ।

इनका कहना

"बैक्सिनेशन संबंध में उन्हें चेतावनी दी गई थी। मीटिंग में उपस्थित लोगों के बयान पर जांच कर पूरी कार्यवाही करेंगे।

(प्रथम कौशिक अनुविभागीय अधिकारी चंदेरी)"

"मैने किसी को गाली नहीं दी, वहां एसडीएम महोदय के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे। सचिव को जिला पंचायत सीईओ से कारण बताओ नोटिस जारी था। इस संबंध में कार्य को लेकर उनसे कहा गया था।

(प्रमोद कुमार सिंह प्रभारी जनपद सीईओ चंदेरी)"