सांची [जनकल्याण मेल] भगवान बुद्ध के परम शिष्यों की पावन अस्थियों को आज निकाला गया तथा पूजा अर्चना के उपरांत जनता के दर्शनार्थ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बौद्ध मंदिर में रखा गया ।दो दिवसीय महाबोधि महोत्सव का आज समापन किया जायेगा ।
जानकारी के अनुसार आज प्रातः भगवान बुद्ध के परम शिष्यों की पवित्र अस्थियों को निकाला गया पवित्र अस्थियों की स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभूराम चौधरी ने पूजा अर्चना की । इस अवसर पर महाबोधि सोसायटी श्रीलंका के प्रभारी पूज्य वानगल विमलतिस्स नायक थैरो कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अनुराधा शंकर सिंह एसडीएम एल के खरे सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे । स्वास्थ्य मंत्री श्री चौधरी ने पूजा अर्चना उपरांत किन्हीं कारणों से महाबोधि सोसायटी श्रीलंका जापान के अध्यक्ष पूज्य उपतिस्स नायक थैरो इस समारोह में शामिल नहीं हो सके उनसे वीडियो कालिंग कर बात भी की तथा कुशलक्षेम जानी । इसके पहले डा चौधरी ने कहा कि यह स्थान विश्व में अपनी प्रसिद्धि से जाना जाता है यह वही स्थल है जहां से विश्व को शांति का संदेश दिया गया था हजारों साल गुजरने के बाद भी आज हमारी धरोहर सुरक्षित है यह क्षेत्र शांति का क्षेत्र कहलाता है इसीलिए इस नगर को विश्व में शांति का टापू कहा जाता है इस नगर के विकास के लिए प्रदेश सरकार तथा भारत सरकार द्वारा लगातार योजनाये बनाई जा रही है तत्पश्चात पावन अस्थियों को स्तूप क्रं 1 की सुरक्षा व्यवस्था के साथ परिक्रमा कराई गई तथा बौद्ध मंदिर में दर्शनार्थियों के दर्शन के लिए रखा गया इस अवसर पर देश-विदेश के हजारों की संख्या में लोग सांची पहुंचे तथा पावन अस्थियों के दर्शन किए । इसी के साथ पर्यटन विकास विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय महाबोधि महोत्सव भी जारी है इस महोत्सव समारोह में आज दूसरे दिन भी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोगों की संख्या काफी कम रह गई जबकि इसके पूर्व वर्षों में इस समारोह ने काफी ऊंचाई छू ली थी परन्तु दो वर्ष यह समारोह कोरोना काल में आयोजित नहीं हो सका था आज शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम उपरांत समापन हो जायेगा । इस महोत्सव को लेकर नगर को दुल्हन बना दिया गया तथा स्तूप मार्ग पूरी तरह खचाखच भरा रहा स्तूप पहुंच मार्ग के मुख्य चौराहे पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई थी जो यहां आने जाने वालों को सुरक्षित रोड क्रासिंग कराते हुए भी देखा गया हालांकि इसी मार्ग से राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरा है जिससे बड़ी संख्या में छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही लगी रहती है यहां व्यवस्था सुचारू बनाने स्थानीय प्रशासन की ओर से मुख्य चौराहे पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जहां से वाहनों के धीमी गति तथा बीच मार्ग में वाहनों के खड़े न करने तथा पर्यटकों को आने जाने पर सुरक्षित रहकर मार्ग क्रास करने के साथ ही अपने बच्चों का ध्यान रखने जैसे एनांउंसमेंट के माध्यम से लगातार सूचना जारी रही । आज इस समारोह के दौरान पुरातत्व विभाग द्वारा तथा पुरातत्व संग्रहालय में लिए जाने वाले शुल्क को निशुल्क किया गया है हालांकि पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष पर्यटकों की संख्या में काफी कमी दिखाई दी जबकि बाहरी दुकानों को बड़ी संख्या में लगाया गया था इसी के साथ स्तूप मार्ग पर अनेकों समाज सेवियों ने निशुल्क भोजन पानी की व्यवस्था की थी ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े भी निशुल्क बांटने का सिलसिला जारी रहा ।