छः सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने सौंपा ज्ञापन




चंदेरी [जनकल्याण मेल] 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायक एवं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आज अनुविभागीय अधिकारी चंदेरी के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता महासंघ की जिला अध्यक्ष सुनीता विश्वकर्मा ने  बताया कि हमारी मांगे नहीं मानी जा रही है हमारी प्रमुख मांगें है कि आंगनवाड़ी में कार्यरत बहनों को सरकारी कर्मचारी घोषित सामाजिक सुरक्षा दी जाए तथा उन्हें प्रथम श्रेणी में शामिल किया जाए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 20 20 के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री प्रायमरी स्कूल में‌ बदलने पर उसमें कार्यरत कार्यकर्ता को प्रीप्राइमरी टीचर एवं सहायिका को प्री प्राइमरी असिस्टेंट टीचर में शिक्षण अनुभव एवं उनकी शैक्षणिक योग्यता अनुसार पदोन्नत किया जावे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं/ सहायिका को बड़ी हुई प्रोत्साहन राशि 1500/रुपए की कटौती विगत शासनकाल में कर दी गई थी जो अभी तक जारी है। यशस्वी मुख्यमंत्री द्वारा भी यह कटौती ज़ारी है। प्रोत्साहन राशि 15 सो रुपए दिए जाने की घोषणा भी की गई थी जो अद्यतन प्रतीक्षारत है तथाआंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायक कार्यकर्ताओं को बड़ी हुई प्रोत्साहन राशि का शीघ्र भुगतान कराया जाए।

अपनी छः सूत्रीय मांगों में इन कार्यकर्ताओं ने आज मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम अनुविभागीय अधिकारी अनुपस्थिति में तहसीलदार बाय एस तोमर को ज्ञापन सौंपा और ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया कि हमारी मांगों का शीघ्र निराकरण किया जाये आज ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष ‌आंगनवाडी कार्यकर्ता/सहायक कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता महासंघ की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता विश्वकर्मा के साथ शाइस्ता खान,पिंकी कोली, फरहा नाज, शबाना, अर्चना, नजमा, गुलनाज ,शमीम बानो, समीना, बबीता, राजकुमारी सहित अन्य आगनबाडी कार्यकर्ता/ सहायिका मौजूद रहीं।