महाविद्यालय की व्यवस्थाओं में सुधार के दिये निर्देश
गुना [जनकल्याण मेल] कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. द्वारा जनभागीदारी समिति की बैठक ली। कॉलेज हॉल में संपन्न हुई। बैठक में विद्यालय के प्राचार्य बीके तिवारी तथा अन्य प्राध्यापकगण उपस्थित रहे। कलेक्टर ने कॉलेज में शौचालय निर्माण कार्य, लैब को आकर्षक स्वरूप प्रदान करने, सोलर लाइट सिस्टम लगवाने तथा विभिन्न गतिविधियों से संबंधित क्लब बनाकर क्लब गतिविधियां बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीजी कॉलेज सिंपोजियम की शुरूआत की जाये। जिससे बच्चों में आत्मविश्वास और विभिन्नि गतिविधियों में रूचि बढ़ सके। उन्होंने सभी व्यवस्थाएं सुधार के निर्देश दिए।
कॉलेज प्राचार्य ने करीब 80 लाख रूपये से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यो का एजेंडा प्रस्तुत किया, जिसके संबंध में कलेक्टर ने विस्तृत जानकारी से प्रस्ताव रखने के निर्देश दिए। प्राचार्य द्वारा गल्र्स कॉमन रूम एवं टायलेट मरम्मत, टेबिल-कुर्सियों, महाविद्यालय कार्यालय का जीर्णोद्वार, कक्ष क्रमांक 1,2,3 में रंगरोगन तथा 50 कम्प्यूटर क्रय करने का प्रस्ताव रखा। कलेक्टर ने कम्यूटर उच्च गुणवत्तायुक्त बैठक और ईएमसी सहित प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। इसके अलावा बॉटनीकल गार्डन की दीवारों पर रंगरोगन, अतिथि विद्धानों का मानदेय बढ़ाने, पांच लाख की लागत से महाविद्यालय के मुख्य द्वार का गेट बनवाने, महाविद्यालय के तीन कक्षों को स्मार्ट क्लास रूम, कॉलेज परिसर में वाटर हावेस्टिंग तथा लाईब्रेरी में ई-पुस्तकें क्रय करने संबंधी प्रस्ताव रखें, जिन पर कलेक्टर ने विस्ताार से चर्चा की।
कलेक्टर ने कंप्यूटर लैब का निरीक्षण
कलेक्टार श्री नोबल ए ने कम्पयूटर लैब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कंप्यूटर साफ्टवेयर के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि लैब को आकर्षक लुक प्रदान करें। इसी क्रम में उन्होंने अन्य प्रयोगशालाओं का भी अवलोकन किया।