अमेरिकी दंपत्ति ने अंर्तराष्‍ट्रीय दत्‍तक गृहण के तहत लिया बेटी को गोद

कलेक्‍टर ने अनाथ लाड़ली बेटी को मिठाई और कपड़े देकर किया अमेरिका रवाना 



गुना [जनकल्याण मेल] 

कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. ने महिला एवं बाल विकास के सहयोग से भारतीय रेडक्रास सोसायटी द्वारा संचालित मॉ स्‍वरूप आश्रम (विशेष दत्‍तक गृहण एजेंसी गुना) में निवासरत 08 वर्षीय अनाथ बच्‍ची को अंर्तराष्‍ट्रीय दत्‍तक गृहण के तहत मिठाई और कपड़े देकर दुलारते हुए अमेरिका के लिए रवाना किया। इस दौरान उन्‍होंने बच्‍ची के उज्‍ज्‍वल भविष्‍य की कामना करते हुए अमेरिकी दंपत्ति को बधाई दी। 

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित मॉ स्वरूप आश्रम (विशेषज्ञ दत्तक गृहण एजेन्सी) गुना में निवासरत 08 वर्ष की बालिका कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुये तथा कुटुम्ब न्यायालय गुना द्वारा पारित आदेश के पालन में भावी दत्तक माता पिता मिस्टर क्रिष्टोफर (क्रिस) ब्राडले फ्रेडरिक एवं माता मिसेज जीना मारिको फ्रेडरिक को कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. की उपस्थिति में अन्तर्राष्ट्रीय दत्तक गृहण में सुपुर्द किया। इस अवसर पर कलेक्टर द्वारा चर्चा कर भावी दत्तक माता-पिता को शुभकामनाएं प्रेषित की गयी। साथ ही बालिका के उज्‍जवल भविष्य की कामना की गयी।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पी बुनकर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री डी.एस.जादौन एवं मॉ स्वरूप आश्रम के प्रबंधक उपस्थित रहे। उक्त दत्तक गृहण से भावी माता-पिता एवं बालिका काफी खुश दिखाई दिये