स्थानीय स्तर पर रोजगार भी होंगे उपलब्ध
चंदेरी(जनकल्याण मेल) मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु नई पहल की है। इसी के साथ पर्यटकों को स्थानीय संस्कृति से परिचित करवाने हेतु होम स्टे योजना पर भी ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। इस योजना के तहत बाहर से आने वाले पर्यटक गांव में रहकर वहां के रहन-सहन और संस्कृति को करीब से समझ पाएंगे। इससे रोजगार की भी वृद्धि होगी।
इसलिए पर्यटन विभाग मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल द्वारा प्रदेश में होमस्टे संस्कृति प्रचार प्रसार पर्यटकों को स्थानीय संस्कृति, परिवेश का अनुभव प्रदान करवाने स्थानीय स्तर पर रोजगार के नवीन अवसर को सृजित करने के उद्देश्य से होमस्टे संबंधी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है! चंदेरी में होमस्टे योजना की जानकारी एवं नवीन पंजीयन हेतु कार्यशाला का आयोजन स्थानीय श्री कुंज होटल में किया गया! कार्यशाला में अनुविभागीय अधिकारी प्रथम कौशिक (भाप्रसे), मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल के सलाहकार प्रशांत छिरोलिया एवं वक्ता के रूप में अमोलकचंद कठरया, कुंवर पदम सिंह, नीरज जैन वर्धमान (मनोनीत सदस्य) आदि हितधारक उपस्थित रहे। कार्यशाला में बीजेपी नेेता महेंद्रपाल सिंह बुंदेला, अमित सोमानी सांसद प्रतिनिधि, राघवेंद्र सिंह सेेंगर पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित 5 दर्जन से अधिक लोगों की उपस्थिति रही। जिसमें नवीन पंजीयन हेतु निजी संपत्ति धारक, स्थानीय कृषक, टूर एंड ट्रैवल से संबंधित लोगों ने पंजीकरण करवाने अपनी रुचि दिखाई। कार्यशाला का आयोजन मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम ग्वालियर जिला पुरातत्व पर्यटन संस्कृति परिषद अशोकनगर के सहयोग से किया गया। कार्यशाला में अनुविभागीय अधिकारी द्वारा पर्यटन के माध्यम से रोजगार की असीम संभावनाओ की बात कही। अनुविभागीय अधिकारी ने कहा कि चंदेरी में पर्यटन से जोड़कर रोजगार की असीम संभावनाएं उत्पन्न हो सकती हैं। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रशांत छिरोलिया
प्रदेश टूएरिज्म बोर्ड ने शासन की होमस्टे योजना, फार्म स्टे ग्राम एवं बेड एवं ब्रेकफास्ट योजना के माध्यम से पंजीयन की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी का प्रस्तुतीकरण दिया।
इनका कहना
होम स्टे योजना से पर्यटक वास्तविक रूप से संस्कृति और परिवेश से परिचित होंगे. यह अनुभूति पर्यटन को प्रोत्साहित करेगी। मूर्त और अमूर्त विरासत संरक्षण और पर्यटन विकास एक दूसरे के संपूरक हैं। यह योजना आथित्य से आजीविका का श्रेष्ठ विकल्प है।
नीरज वर्धमान
(मनोनीत सदस्य म.प्र.पर्यटन होम स्टे योजना)"