अशोकनगर:(जनकल्याण मेल)। ओबीसी महासभा द्वारा प्रदेश की संस्कार धानी जबलपुर में अपनी जायज मांगों को लेकर प्रदेश भर से पहुंचे 5 हजार कार्यकर्ताओं द्वारा महारैली निकाल कर प्रदर्शन किया गया। ओबीसी महासभा के कार्यकर्ता
पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार जबलपुर पहुंचे थे। ओबीसी महासभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ बृजेंद्र सिंह यादव ने बताया की उक्त कार्यक्रम में अशोकनगर जिले से लगभग 200 कार्यकर्ता जबलपुर पहुंचकर आंदोलन में शामिल हुए और गिरफ्तारियां दीं। जिसमें ओबीसी महासभा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ भगवत सिंह लोधी जिला अध्यक्ष रामबाबू लोधी कार्यवाहक जिला अध्यक्ष राजेश कुशवाह रतन लाल प्रजापति संतोष यादव राजू लोधी युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शिवप्रताप पाल आदि समस्त ओबीसी महासभा कार्यकर्ता सहित अन्य शामिल हुए अधिकार महारैली प्रदर्शन में भीम आर्मी,जयस एवं अन्य संगठनों के कार्यकर्ता भी शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि शिक्षक तथा अन्य सरकारी भर्तियों में लगाए गए 13 प्रतिशत ओल्ड हटाने ओबीसी वर्ग की जातिगत जनगणना कराने, प्रदेश में स्थानीय निकायों के चुनाव में ओबीसी वर्ग के लिए 51 प्रतिशत स्थान आरक्षित करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर जबलपुर में प्रदेश के समस्त जिलों से आए ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों द्वारा रैली निकालकर ज्ञापन देने का प्रयास किया गया लेकिन प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज और गिरफ्तारी कर ओबीसी वर्ग की आवाज को दबाने का प्रयास किया गया। हालांकि बाद में उग्र विरोध के बाद ज्ञापन ले लिया जिसकी ओबीसी महासभा ने निंदा की और सरकार को जन आंदोलन के सम्मान करने की चेतावनी भी दी है।