चंदेरी की प्रतिभाओं ने दिखाया फेशन माडल का छिंदवाड़ा में जलवा




चंदेरी [जनकल्याण मेल] जिला अशोकनगर

एफ डी आई आई छिंदवाड़ा में पिछले दिनों फैशन विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय*कार्निवल मोदा*आयोजित किया गया। जिसका देश और दुनिया में अपनी कला और डिजाइन के लिए प्रसिद्ध रमेन्द्र नाथ सरकार ने उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में फैशन डिजाइन विभाग के छात्रों ने विभिन्न विषय वस्तुओं से जुड़ी अपनी एम्ब्राडरी, ड्रेस, डिजाइनिंग, ड्राइंग, फोटो ग्राफी जैसी विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी के अंतिम चरण में छात्रों द्वारा डिजाइन की गई ड्रेसेज पर आधारित फैशन शो और अन्य रंगारंग प्रस्तुतियों से सभी आगंतुकों का मन मोह लिया। 

विशेष कर एफ डी डीआई छिंदवाड़ा में स्थानीय जिले अशोकनगर की तहसील चंदेरी के अध्ययनरत छात्र असीम उल्ला खान और अरशीन ख़ान ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति देकर सबका मनमोह लिया। अपने द्वारा डिजाइन की गई ड्रेस से फैशन शो और अन्य कलाकृति के माध्यम से चंदेरी तहसील के साथ अशोकनगर जिले का नाम रौशन किया।  चंदेरी साड़ी कपड़े से डिजाइन करने वाली फैशन डिजाइनर मीतांशी इनकी डिजाइनर की भूमिका में रही।इस कार्निवल मोदा में होने वाली प्रदर्शनी में यही छात्रों का जलवा रहा। ज्ञातव्य हो कि असीम उल्ला खान,अरशीन खान एफडीडी आईं छिंदवाड़ा से बी डेस की डिग्री ले रहे हैं।मप्र में स्थित एक मात्र संस्था और पूरे भारत में मात्र ग्यारह संस्थान हैं जो भारत सरकार द्वारा कामर्स एंड इंडस्ट्री विभाग द्वारा संचालित हो रहे हैं। इस तीन दिवसीय कार्निवल मोदा फैशन वीक में छिंदवाड़ा स्कूल के छात्रों को भी आमंत्रित किया गया जिससे इनको डिजाइनिंग ड्राइंग फोटो ग्राफी आदि के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें प्रोत्साहित करने का प्रयास किया गया आने वाले समय में उच्च शिक्षा के लिए इस तरफ भी फोकस कर इसमें स्कोप के बारे में एफ डी डी आई छिंदवाड़ा के सेक्टर इन चार्ज प्रदीप मंडल, सुशांत यादव,नरेश भटनागर ने दी। इस प्रदर्शनी में अपनी रंगारंग ‌प्रस्तुति पर चंदेरी तहसील के नागरिकों ने एफ डी डीआई छिंदवाड़ा में अध्ययन रत छात्र ‌मोडल्स असीम उल्ला खान,अरशीन खान और इनकी डिजाइनर मीतांशी पंवार को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। शुभकामनाएं देने वाले प्रभारी सेंटर प्रदीप मंडल, स्थानीय नागरिक, एडवोकेट इदरीश ख़ान पठान, अरविंद पंडा, शाक्यवार साहब, एडवोकेट तनवीर अहमद जाफरी, सैयद शाहनवाज हाशमी,जावेद खान आदि लोगों ने कहा कि हमें फख्र है कि यह माडल छात्र हमारे अशोकनगर जिले के तहसील चंदेरी के और हमारे जिले का नाम रौशन कर रहे हैं।