विधानसभा मतदाता सूचियों का अवलोकन शुरू



सांची [जनकल्याण मेल] सांची विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूचियों का अवलोकन कार्य चल रहा है जो 30 नव तक चलाया जाएगा । मतदाता सूचियों में दावे आपत्ति कार्य विधानसभा क्षेत्र के सांची वार्ड नं 13-14 के बीएलओ बादाम सिंह राजपूत द्वारा किया जा रहा है । उक्त वार्ड में दावा आपत्ति दर्ज कराते हुए पूर्व पार्षद रतनलाल जायसवाल ने सूचियों का अवलोकन किया तथा 20 लोगों के नाम दर्ज कराएं एवं जो लोग यहां से जा चुके हैं जाने वाले लोगों के 9 नाम सूची से कटवाये गये बीएलओ श्री राजपूत ने बताया कि विधानसभा मतदाता सूची का सांची नगरीय क्षेत्र के दावे आपत्ति बुलाई गई है इनमें जो लोग आकर रह रहे हैं उनके नाम जोड़े जा रहे हैं तथा आपत्ति अनुसार जो जा चुके हैं उनके नाम हटाने का कार्य किया जा रहा है दावे आपत्ति का कार्य 30 नव तक किया जाएगा ।