उप संचालक कृषि ने किया उर्वरक दुकान एवं गोदाम का निरीक्षण



अशोकनगर:(जनकल्याण मेल)। उपसंचालक कृषि  के.एस कैन द्वारा मुंगावली एवं पिपरई में प्राइवेट संस्थान एवं शासकीय गोदाम का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान संस्थान के संचालकों एवं गोदाम प्रभारियों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा निर्धारित दर पर ही उर्वरकों का विक्रय किया जाए। निर्धारित दर से ज्यादा में विक्रय करने और किसी भी प्रकार की लापरवाही की शिकायत मिलने पर  संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।निरीक्षण के दौरान एसएडीओ  मोहनलाल यादव एवं आरएईओ  इंदरसिंह परिहार साथ थे।