चंदेरी में होने बाले पंचकल्याणक महोत्सव की तैयारियां प्रारम्भ

 


मुनि श्री पद्मसागर जी ससंघ की भव्य आगवानी



चंदेरी [जनकल्याण मेल] नगर क़े सबसे प्राचीन जैन मंदिर जी में होने बाले भव्य पंच कल्याणक महा महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ हेतु आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महा मुनिराज के परम शिष्य संस्कार प्रणेता मुनि श्री पद्म सागर सागर जी एवं श्री विश्वाक्ष सागर जी महाराज का नगर आगमन हुआ.  मुनि संघ गुना नगर में चातुर्मास की अवधि पूर्ण कर  विहार करते हुए शाडोरा नई सराय आदि स्थानों पर भृमण करते हुए सोमवार प्रातः 8 बजे नगर प्रवेश किया.

     मनवांछित फल प्रदाता, महा अतिशय कारी, चिंतामणि श्री 1008 श्री पार्श्वनाथ दि. जैन पुराना मंदिर जी में होने बाले उक्त महा महोत्सव हेतु मुनि संघ का सानिध्य प्राप्त करने हेतु नगर क़े बालक शाश्वत जैन, हर्ष जैन, समकित जैन जो कि विगत 16 दिनों से मुनि संघ के साथ कदम से कदम मिलाकर नगर में लाने में अहम भूमिका निभाई. मुनि संघ क़े विहार में गुना मुनि सेवा समिति क़े युवकों द्वारा भी आहार विहार एवं निहार में वहम भूमिका निभाई. जैन प्रवक्ता प्रवीण जैन जैनवीर ने बताया कि समाज के सैकड़ो श्रद्धालुओ ने कोसक महल, फतेहाबाद, बायपास, हरकुण्ड नाका, इंद्रा पार्क, पुराना बस स्टेण्ड, ढोलिया गेट, सदर बाजार, बजरिया मोहल्ला होते हुए श्री पार्श्व प्रभु के चरणों में विशाल जलूस क़े साथ पहुँचे. इससे कांच मंदिर पर मुनि श्री सरल सागर जी, एवं मुनि श्री निर्णय सागर जी एवं ऐलक श्री क्षीर सागर जी महाराज का ह्रदय स्पर्शी वातसल्य महा मिलन हुआ. मुनिसंघ की भव्य आगवानी हेतु जैन समाज द्वारा बैनर, तोरण द्वार एवं घर घर दरवाज़े पर आकर्षक रंगोली बनाई गईं एवं मुनि संघ की आरती उतारकर पाद प्रक्षालन किया. मुनि संघ ने मंदिर जी पहुंच कर सभी को अपनी अमृतमयी वाणी से मंगलमय उद्बोधन दिया. ततपश्चात आहार चर्या हुई.