छः बकरियों को उतारा मौत के घाट
रेंज विभाग ने बताया कि दो से तीन तेंदुए जंगल में सक्रिय होने की आशंका, आम नागरिक जंगल जाने से बचें
चंदेरी (जनकल्याण मेल) शहर के बायपास के समीप बत्तीसी बावड़ी के नजदीक जंगली जानवर ने बकरियों पर हमला किया और छः बकरियों की जान लेली। जानकारी के अनुसार बत्तीसी बावड़ी जंगल में हैं जहां लोग अपने जानवरों को पत्ती, घास चराने के लिए ले जाते हैं। यह घटना सोमवार देर रात की हैं, जहां जंगली जानवर ने छः बकरियों पर हमला किया है।
लोगों ने बताया कि बत्तीसी बावड़ी के जंगल में हम बकरी चराने के लिए ले जाते हैं। सोमवार की शाम बकरियां जंगल में भटक गई थी, जिन्हें ढूंढने पर भी वह नहीं मिली। जब मंगलवार की सुबह बकरियों को तलाशा तो वहां बकरियां जख्मी हालत में पड़ी हुईं मृत अवस्था में मिली। लोगों ने बताया कि इस घटना में छः बकरियों की मौत हुई हैं। बकरियों पर हमला करने वाले जानवर पर लोगों ने तैंदुए होने की आशंका जताई है। बत्तीसी बावड़ी और बायपास रोड के आस पास रहवासियों को इस जंगली जानवर का भय हैं कि यह जानवर किसी दिन कोई जनहानि की घटना को अंजाम न दे दे।
इनका कहना
क्षेत्र में दो-तीन तेंदुए होने की संभावना है, यह तेंदुए कई वर्षों से क्षेत्र में है जो आदमखोर नहीं है वह छोटे-मोटे जानवरों पर हमला कर देते हैं, अगर ऐसी कोई आशंका होगी तो उनका रेस्क्यू करा लेंगे। जिन लोगों की बकरियां मरी हैं उनके डॉक्यूमेंट तैयार कर उन्हें मुआवजा दिया जाएगा। लोग जंगली क्षेत्र से दूर रहें।
(आदित्य नारायण पुरोहित रेंजर चंदेरी)