दुबई में आयोजित प्रतियोगिता में गुना की गीता बनी क्राउन विनर


गुना [जनकल्याण मेल] शहर की बहू गीता सोनी मिसेस इंडिया वल्र्ड वाइड की दुबई में आयोजित सब टाइटल गुडनेस एम्बेसडर क्राउन विनर बनी है। इस मौके पर शहर के निजी होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय पति और अपने परिवार को दिया। इस दौरान उन्होंने प्रतियोगिता में मिले रह टॉस्क को पूरा किया। जिसमें उनके परिवार का सहयोग हमेशा उन्हें मिलता रहा। पति आनंद सोनी, बेटा हनी, शिवानी, छोटा बेटा जीनी, बेटी आदि ने हमेशा उनका उत्साह वर्धन किया।