परिवहन विभाग ने की वाहनों की सघन चेकिंग



अशोकनगर:(जनकल्याण मेल)। परिवहन विभाग के निर्देशों के अनुसार जिले में सवारी वाहनों की चेकिंग का अभियान नियमित रूप से चलाया जा रहा है। जिला परिवहन अधिकारी एच.एल.सिमरिया द्वारा बुधवार को जिला मुख्‍यालय पर वाहनों की सघन चेकिंग की गई है। परिवहन विभाग की इस कार्यवाही के दौरान 12 ऑटो के दस्‍तावेज पूर्ण न होने पर वाहन जप्‍त किये गये तथा संबंधित देहात थाना में वाहनों को अभिरक्षा में रखवाये गये। जिला परिवहन अधिकारी द्वारा सूचित किया गया कि आटो चालक नियमों का पूर्ण रूप से पालन करे व सभी दस्‍तावेज पूर्ण करने के उपरांत ही वाहन का संचालन करें। इस प्रकार की कार्यवाही ओर भी सघन रूप से आने वाले दिनों में की जायेगी। इसी प्रकार मंगलवार को की गई चेकिंग के दौरान 6 ऑटो जप्‍त किये गये। जप्‍त ऑटो को पुलिस लाईन अशोकनगर में अभिरक्षा में रखवाये गये।