जीत-और- हार मायने नहीं रखतीं - मंत्री सिसौदिया



... जो जीतता है वह आगे बढ़ता है और जो हारता है वह भी उससे बहुत कुछ सीखता हैं



गुना [जनकल्याण मेल] शहर में आयोजित संभाग स्तरीय दो दिवसीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि जीत-और हार मायने नहीं रखतीं। जो जीतता है वह आगे बढ़ता है और जो हारता है वह भी उससे बहुत कुछ सीखता हैं। उन्होंने कहा कि मैं भी अपना पहला चुनाव हारा था, लेकिन उससे सीखा और अब निरंतर तीन चुनाव जीत चुका हूँ। बहुत खुशी की बात है कि गुना में संभाग स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। यह हर वर्ष आयोजित हो। आगामी समय मे और भी बड़ा टूर्नामेंट गुना में आयोजित कराने की कोशिश करेंगे। उसके लिए जो भी सहयोग की जरूरत होगी, वह जरूर करेंगे। 

पंचायत मंत्री श्री सिसोदिया गुना में आयोजित दो दिवसीय टूर्नामेंट के शुभारंभ के अवसर पर बोल रहे थे। इस दौरान विधायक गोपीलाल जाटव भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। पंचायत मंत्री ने कहा कि वह भी एक स्पोर्ट्स पर्सन रहे हैं। उनका लगाव क्रिकेट और फुटबॉल की तरफ ज्यादा रहा। एक-दो बार बास्केटबॉल सीखने की कोशिश की, लेकिन नहीं सीख पाए। यह उनका सौभाग्य है कि जिस कॉलेज में वे पढ़े, उसी कॉलेज के ग्राउंड पर कैबिनेट मंत्री के रूप में प्रतियोगिता का शुभारंभ कर रहे हैं। कार्यक्रम का स्वागत वक्तव्य जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव अतुल लुम्बा ने दिया। उन्होंने सभी अतिथियों और खैलड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि लंबे अरसे बाद गुना में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई है। इसी तरह टूर्नामेंट आयोजित करने का प्रयास रहेगा। कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष अनिल सूद भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। 



प्रतियोगिता के संयोजक सुनील अग्रवाल ने बताया कि पंचायत मंत्री श्री सिसोदिया ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले खिलाडियों के स्वागत किया और टूर्नामेंट के औपचारिक उद्घाटन की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने पहले मैच में आमने-सामने रहीं गुना और दतिया की टीम के खिलाड़ियों से उनका परिचय प्राप्त कर मैच शुरू कराया। उद्घाटन समारोह में जिले के पुअर बास्केटबॉल खिलाड़ियों का प्रसस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।