विधायक ने शहर में घूमकर गौमाताओं को खिलाएं औषधि युक्त गुड़ के लड्डू
अशोकनगर:(जनकल्याण मेल)। शहर के गौ सेवक सोनू जैन ने समाज सेवियों की मदद से अनोखी पहल करते हुए शहर में घूम रहे निराश्रित गौ वंश को सर्दियों में तमाम तरह की बीमारियों से सुरक्षा के लिए औषधि युक्त गुड़ के लड्डू बनवाए हैं। जिन्हें अशोकनगर शहर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों की गौशालाओं में भी भिजवाया जाएगा जिससे सर्दियों के मौसम में गौमाता को ठंड और निमोनिया से बचाया जा सके। 30 क्विंटल गुड़ और 4 कुंटल तमाम तरह की औषधियों को मिलाकर लड्डू तैयार कराए गए हैं। रविवार को विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने शहर भर में घूमकर गौ माताओं को औषधि युक्त लड्डू खिलाए साथ ही लोगों को लड्डू के थैले भी सौपें, जिससे उनके आसपास खड़ी होने वाली गौ माताओं को वह लड्डू खिलाएं। इस दौरान विधायक ने कहा कि आज हम गौ माता का भंडारा कर रहे हैं।जिसमें औषधि युक्त लड्डू बनाए गए हैं, सर्दियों में अक्सर गौ माता को निमोनिया और सर्दी होने का डर रहता है। देखा गया है कि कई बार सर्दी की वजह से गौ माता बीमार हो जाती है। इसी को देखते हुए कई औषधीय सामग्री मिलाकर गुड़ के लड्डू बनवाए गए हैं। जिन्हें आज सभी लोग शहर में घूम कर गौ माताओं को औषधि युक्त गुड़ के लड्डू खिला रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा गौ माताओं को औषधि युक्त गुड़ के लड्डू तो खिलाये ही जा रहे हैं, लेकिन हमने कुछ लड्डूओं के थैले भी बनवाए हैं। जहां-जहां भी गौ माता एकत्रित होती हैं और बैठती हैं वहां पर गौ सेवकों एवं आसपास के दुकानदारों सहित लोंगो को वह थैले सौंप रहे हैं। जिससे जो गाय मौके पर नहीं है उन्हें वह दुकानदार, गौ सेवक या वहां के स्थानीय व्यक्ति औषधि युक्त लड्डू गायों को खिला सकें। इस दौरान गौ सेवक सोनू जैन वरिष्ठ भाजपा नेता हरिओम नायक महेंद्र भारद्वाज विपिन सिंघई विजय जैन धुर्रा सहित गणमान्य नागरिक व गौ सेवक मौजूद रहे।