भोपाल [जनकल्याण मेल] भारत सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत गोवा में आयोजित “52 वें इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आफ इंडिया” में जनसंपर्क, मध्यप्रदेश की सहयोगी संस्था “मध्यप्रदेश माध्यम” द्वारा निर्मित और पूर्व में कई पुरस्कार प्राप्त कर चुके फिल्मकार संजय विजयवर्गीय द्वारा निर्देशित दो फिल्मों “हम कर सकते हैं” और “आत्मनिर्भर भारत” का चयन हुआ है। देशभर से आमंत्रित प्रविष्टियों में से, प्रसून जोशी, केतन मेहता, शंकर महादेवन, मनोज बाजपेयी और रसूल पोकुट्टी जैसे प्रसिद्ध फिल्मकारों की ज्यूरी द्वारा "75 creative minds of tomorrow" के लिए इन दोनों फिल्मों का चयन किया गया। फिल्मों का छायांकन सैयद रिज़वान अली तथा संपादन सुशील शर्मा न्यौपाने और लेखन अदिति पुराणिक तथा शुभेन्द्र केसरवानी म्यूजिक उमेश, वॉइस ओवर आशीष दवे जी द्वारा किया गया है। इस उपलब्धि पर आयुक्त, जनसंपर्क तथा प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश माध्यम डाॅ. सुदाम खाड़े द्वारा फिल्म की क्रियेटिव टीम को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।