71वी संभाग स्तरीय सीनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता संपन्न

 



गुना [जनकल्याण मेल] 71वी संभाग स्तरीय सीनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में गुना को हराकर ग्वालियर कॉर्पोरेशन विजेता बनी। अहम मुकाबले में ग्वालियर ने गुना को 11 पॉइंट्स से हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं महिला वर्ग में आईटीएम ग्वालियर ने ग्वालियर कॉर्पोरेशन को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर फ्रैंक नोबल और एसपी राजीव कुमार मिश्रा उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश शर्मा और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से दीपक शर्मा रहे। 

जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव अतुल लुम्बा ने बताया कि प्रतियोगिता में सबसे बेहतरीन खेल आज का सेमीफाइनल आईटीएम ग्वालियर एवं गुना के बीच खेला गया। जिसमें चार क्वार्टर में से पहले दो क्वार्टर का स्कोर 28-19 अंकों से गुना के पक्ष में थम परंतु तीसरे क्वार्टर में आईटीएम ने अपने डिफेंस को मजबूत कर स्कोर 32-32 पर बराबर कर लिया। वहीं अंतिम क्वार्टर मव गुना टीम के लंबे खिलाड़ी विराट धाकड़ ने टीम लीड करते हुए रणनीति के तहत खिलाकर गुना को 47-38 से विजयी बनाया। इसमे गुना के शशांक 15 अंक एवं विराट ने रिबाउंड लेकर 11 महत्वपूर्ण अंक बनाकर टीम के फाइनल का मार्ग प्रशस्त किया। वहीं आईटीएम के मनी ने ड्राइव इन से 12 अंक और सूर्यांश ने 8 अंक बनाये। 

ग्वालियर कॉर्पोरेशन ने जीती प्रतियोगिता

श्री लुम्बा ने बताया फाइनल मैच पहले क्वार्टर में एकतरफा जाता है दिखा जब 9-24 से ग्वालियर कॉर्पोरेशन जीत रही थी। परंतु शशांक ने अगले हिस्से में तीन थ्री-पॉइंट बनाकर मैच को एकतरफा से रोमांचक बना दिया। अंत मे ग्वालियर कॉर्पोरेशन ने 70-59 से मैच जीता। जूनियर इंडिया कप्तान हर्षवर्धन तोमर ने तीन बार दोनों हाथों से डंक कर दर्शकों को रोमांचित कर साबित कर दिया कि वाकई यह इंडिया टीम का कैप्टेन है। समापन समारोह में मैच के बाद पुरस्कार वितरण किया गया। समापन समारोह का संचालन आयोजन समिति के संयोजक सुनील शुभम ने किया। पुरुष और महिला वर्गों में विजयी टीम को शील्ड और 7, 500 रुपये की नगद राशि प्रदान की गई। वहीं दूसरे स्थाम पर रही टीम को शील्ड और 5 हजार रुपये की नगद राशि, तीसरे स्थान पर रही टीम को 3,500 रुपये और शील्ड प्रदान की गई। संभाग स्तरीय टूर्नामेन्ट में दोनों वर्गों में पहले और दूसरे स्थान पर रही टीमें 4 दिसंबर से इंदौर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी।